by Ganesh_Kandpal
Aug. 6, 2025, 5:09 p.m.
[
344 |
0
|
0
]
<<See All News
विधायक सरिता आर्या ने बी.डी. पांडे अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
आपातकालीन स्थितियों को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की तत्परता का लिया जायज़ा
नैनीताल, 6 अगस्त –
भारी बारिश और संभावित आपदाओं की आशंका को देखते हुए नैनीताल की विधायक श्रीमती सरिता आर्या ने मंगलवार को बी.डी. पांडे राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में स्वच्छता व्यवस्था, चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता तथा बारिश और बाढ़ से प्रभावित मरीजों की देखभाल की स्थिति का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने मरीजों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं और अनुभव भी सुने।
विधायक ने हाल ही में उत्तरकाशी में हुई आपदा पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी किसी भी आपात स्थिति में नैनीताल क्षेत्र की चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह तैयार रहें, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी जरूरी संसाधनों की त्वरित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
श्रीमती आर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार हो रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि आमजन को समय पर उचित स्वास्थ्य सुविधा मिले।
इस निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, उपाध्यक्ष मोहित लाल साह, निखिल बिष्ट, आशीष बजाज, कार्यालय मंत्री भारत सिंह, डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल, कमल जोशी, विक्रम राठौर, पंकज बरगली, नगर पालिका सभासद गजाला कमाल, भगवत सिंह रावत, कविता गंगोला मौजूद रहे
शुक्रिया नैनीताल प्रशासन: जंगल में फंसे तीन युवकों का रात में सुरक्षित रेस्क्यू डीएम के निर्देश पर एसडीएम नैनीताल और कालाढूंगी की टीमों ने दिखाया साहस …
खबर पढ़ेंभारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते बुधवार को नैनीताल जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद नैनीताल, 5 अगस्त लगातार हो रही भारी बारिश और आगामी…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.