by Ganesh_Kandpal
March 24, 2023, 7:15 p.m.
[
330 |
0
|
1
]
<<See All News
श्री मॉ नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट नैनीताल ने आज एक पत्र जारी किया इसमें ट्रस्ट की और से कहा गया हैकी उन्हेंसूचना मिली हैं कि कुछलोग नयना देवी मंदिर के नाम पर नगर में चन्दा एकत्र कर रहे हैं। प्रमाणों के अनुसार वे यह चन्दा 6 अप्रैल को होने वाली हनुमान जयन्ती के अवसर पर नयना देवी मंदिर प्रांगण में भण्डारा करने के लिये ले रहे हैं। श्री मॉ नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट नैनीताल ने अपने 39 साल के इतिहास मे कभी चन्दा नहीं किया। मंदिर में होने वाले किसी आयोजन तथा मंदिर के विकास कार्य की व्यवस्था दानपात्रों में आने वाले चढावे ट्रस्ट कार्यालय में रसीद कटवा कर दिये जाने वाली दानराशि तथा धर्मशाला व दुकानों से प्राप्त आय से होती है। श्रद्धालु जनों को सचूना दी जाती है कि विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नयना देवी मंदिर मे श्री हनुमान जयन्ती मनायी जाएगी । इस अवसर पर प्रसाद वितरण होगा, किन्तु किसी भी भण्डारे के आयोजन के बारे मे ट्रस्ट ने कोई निर्णय नही लिया है। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को मंदिर के नाम पर कोई चन्दा न दें। इस तरह की ठगी का शिकार
होने की जिम्मेदारी श्री माँ नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट नैनीताल की नही होगी। हम इस प्रकरण में कानूनी रास्ता भी अपना रहे है और पुलिस की मदद लेने जा रहे हैं।
आज नगर कॉंग्रेस कमेटी नैनीताल द्वारा अध्यक्ष अनुपम कबडवाल के नेतृत्व में उत्तराखण्ड की आयरन लेड़ी पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्व नेता- प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हिरदेश को…
खबर पढ़ेंमुख्य सचिव एस.एस संधू ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वर्ष 2023-24 में लोनिवि के कार्यो के बजट आवंटन के सम्बन्ध में समीक्षा की। वर्चुअल समीक्षा के दौरान …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.