ड्रग्स फ्री उत्तराखंड मिशन: तस्करों पर होगी सख़्त निगरानी, आईजी ने बनाई रणनीति

by Ganesh_Kandpal

Sept. 20, 2025, 11:01 a.m. [ 404 | 0 | 0 ]
<<See All News



ड्रग्स फ्री उत्तराखंड मिशन: 215 आदतन तस्करों पर होगी सख़्त निगरानी, आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बनाई रणनीति

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखंड” संकल्प को मजबूत करने के लिए कुमाऊं पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने 215 आदतन नशा तस्करों पर कड़ी और गोपनीय निगरानी का खाका तैयार किया है। इन तस्करों पर 2 या उससे अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

आईजी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक संदिग्ध की आजीविका और गतिविधियों की गहन जांच होगी। गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए संदिग्धों की सूची केवल संबंधित उपनिरीक्षक या अपर उपनिरीक्षक को ही उपलब्ध कराई जाएगी। निगरानी के दौरान यदि कोई संदिग्ध दोबारा नशे की तस्करी में पाया जाता है तो उसके खिलाफ NDPS, PITNDPS और गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

प्रत्येक क्षेत्राधिकारी को प्रतिदिन की प्रगति का अवलोकन कर अधीनस्थ अधिकारियों को मार्गदर्शन करने के निर्देश दिए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा होगी और हर माह की 10 तारीख तक विस्तृत रिपोर्ट आईजी कार्यालय में भेजना अनिवार्य होगा।

आईजी ने कहा कि यह केवल कानून-व्यवस्था का कदम नहीं, बल्कि समाज और युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने का संकल्प है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के तीन वैज्ञानिक विश्व के शीर्ष 2% शोधकर्ताओ…

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के तीन वैज्ञानिक विश्व के शीर्ष 2% शोधकर्ताओं में शामिल नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने वैश्विक शोध जगत में एक और उपलब्धि दर्ज की है। अ…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

Nainital:वरिष्ठ व्यापारी अब्दुल अज़ीज़ का निधन, शोक की लहर

वरिष्ठ व्यापारी अब्दुल अज़ीज़ का निधन, शोक की लहर नैनीताल, 19 सितम्बर नगर के तल्लीताल बाज़ार के वरिष्ठ और सम्मानित व्यापारी अब्दुल अज़ीज़ (75) का शुक्रवार दोपहर…

खबर पढ़ें