by Ganesh_Kandpal
May 17, 2025, 7:39 p.m.
[
149 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल जनपद के बजून गांव में शनिवार को एक दर्दनाक और स्तब्ध कर देने वाली घटना सामने आई, जहाँ एक पिता और उसकी जवान बेटी ने कथित रूप से ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।
घटना में जान गंवाने वालों की पहचान 45 वर्षीय गोपाल दत्त जोशी और उनकी 19 वर्षीय पुत्री भाग्यश्री के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों ने अज्ञात कारणों के चलते घर पर ही ज़हर का सेवन किया। जब तक परिवार और पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई, तब तक उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी।
दोनों को तत्काल बीडी पांडे अस्पताल, नैनीताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और पट्टी पटवारी बगड़ सईबुद्दीन ने पंचनामा की कार्रवाई की और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पटवारी सईबुद्दीन ने जानकारी दी कि आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। हालांकि, प्रारंभिक जांच में पारिवारिक तनाव और निजी कारणों को आत्महत्या की वजह माना जा रहा है।
ग्रामीणों में शोक की लहर
बजून गांव में इस घटना को लेकर गहरा शोक और सन्नाटा है। ग्रामीणों का कहना है कि गोपाल दत्त एक मेहनती और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, जबकि उनकी बेटी भाग्यश्री पढ़ाई-लिखाई में होनहार थी। ऐसी घटना की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से परिवार में मानसिक तनाव देखा जा रहा था।
यह हृदयविदारक घटना समाज के सामने एक महत्वपूर्ण सवाल खड़ा करती है—क्या हम मानसिक रूप से एक-दूसरे के साथ हैं? परिवारों में संवाद की कमी और सामाजिक दबाव कई बार जिंदगियों को उस मोड़ पर ले आता है जहाँ लौटना संभव नहीं होता।
नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भुजियाघाट क्षेत्र में शुक्रवार रात एक होटल में शराब के नशे में धुत युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। करीब दर्जन भर युवक…
खबर पढ़ेंस्थानीय मूल निवासियों से संपत्ति दस्तावेज मांगना अनुचित: नैनीताल पुलिस को सत्यापन की प्रक्रिया पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए — हरीश सिंह राणा नैनीताल, 16 मई …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.