by Ganesh_Kandpal
Sept. 23, 2025, 5:31 p.m.
[
338 |
0
|
0
]
<<See All News
पेपर लीक पर कांग्रेस का प्रहार: नैनीताल में धामी सरकार और UKSSSC का पुतला दहन, हाईकोर्ट की निगरानी में दोबारा परीक्षा की मांग
नैनीताल। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कांड को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल ने मल्लीताल स्थित पंत जी की मूर्ति के सामने धामी सरकार और आयोग का पुतला फूंक कर जोरदार प्रदर्शन किया।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “देश का सबसे सख्त कानून बनाने के बावजूद धामी सरकार नाकाम साबित हुई है। परीक्षा से ठीक एक दिन पहले हाकम सिंह की गिरफ्तारी ने पूरे तंत्र की पोल खोल दी। युवाओं का समय, पैसा और भविष्य दांव पर लगाकर सरकार ने घोर अन्याय किया है।” उन्होंने चेतावनी दी कि UKSSSC अध्यक्ष को तुरंत इस्तीफा देना होगा, वरना आंदोलन और उग्र होगा।
कांग्रेस ने उत्तराखंड हाईकोर्ट से स्वतः संज्ञान लेकर पेपर लीक की निगरानी में जांच कराने और परीक्षा रद्द कर दोबारा न्यायालय की देखरेख में परीक्षा आयोजित करने की मांग उठाई।
प्रदर्शन में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, नगर महामंत्री कैलाश अधिकारी, नगर सचिव बंटू आर्या, सभासद जीनू पांडेय, जिलाध्यक्ष NSUI शार्दुल नेगी, नगर अध्यक्ष NSUI व DSB छात्रसंघ महासचिव प्रत्याशी आयुष आर्या, राजेंद्र व्यास, राजेंद्र सिंह कोटलिया, प्रेम शर्मा, भुवन बिष्ट, मनोज भट्ट, सुरेश चंद्रा, मनमोहन कनवाल, पवन जाटव, प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस संजय कुमार, ललित चनियाल, ललित सिंह बोरा, पूर्व छात्रसंघ उपसचिव गौरव कुमार, विमल बृजवासी, करन कुमार, संदीप चौहान, शुभम प्रसाद, हारुन खान, धीरज बिष्ट सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत का औचक छापा: हल्द्वानी तहसील में अनुशासनहीनता उजागर, फाइलें घर में दबोची गईं – सख्त कार्रवाई के आदेश हल्द्वानी, 23 सितम्बर कुमाऊँ…
खबर पढ़ेंदक्षता आधारित मूल्यांकन पर शिक्षकों ने सीखे नये गुर सीबीएसई क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तहत आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हल्द्वानी…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.