श्री राम सेवक सभा नैनीताल में प्रथम बार होगा शिव पुराण का भव्य आयोजन

by Ganesh_Kandpal

July 2, 2023, 7:40 p.m. [ 349 | 0 | 0 ]
<<See All News



श्री राम सेवक सभा द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक श्री राम सेवक सभा के सभागार में आयोजित की गई ।जिसमें बताया गया कि पहली बार सभा द्वारा 18 जुलाई से 24 जुलाई तक शिव पुराण का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन की विस्तार जानकारी आचार्य भगवत जोशी जी द्वारा दी गई। 18 जुलाई सुबह 9 बजे श्री राम सेवक सभा मे एकत्र होकर हरिनाम कीर्तन करते हुए 11 कलश नैना देवी मंदिर पुजा कर सभा मे वापसी करेंगे
श्री शिव - पुराण का आयोजन बड़ा भव्य होगा जिससे प्रसन्न होकर भगवान महादेव स्वंय कैलाश से उतरकर धरती में पधारेंगे।
प्रत्येक दिन पूजा दिन 3 से 5:30 बजे तक होगी । प्रत्येक दिन सुबह से 4000 श्लोक पढ़े जाएंगे।22 जुलाई शनिवार को सुंदर काण्ड का आयोजन होगा।
महासचिव द्वारा आगे की जानकारी देते हुए बताया कि , आगामी सितंबर माह की 20 तारिक से 27 तारिक तक माँ नैना देवी महोत्सव का आयोजन व अक्टूबर माह की 15 तारीख से 24 तारीख तक रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रशासन की मदद के साथ दशहरे का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन के सम्बंध में बैठक अगस्त माह के प्रथम पखवाड़े में की जाएगी।
कार्यक्रम में श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह , महासचिव जगदीश बावड़ी, प्रबंधक विमल चौधरी,उपाध्यक्ष अशोक साह, उपसचिव राजेन्द्र बिष्ट, कोषाध्यक्ष विमल साह , आचार्य श्री भगवत जोशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी, सभासद मोहन नेगी, प्रोफेसर महेंद्र राणा, मुकुल जोशी, संतोष पाण्डे, विश्वकेतु वैद्य, सभासद तारा राणा, पूर्व सभासद भारती, हेमलता पाण्डेय, सावित्री सनवाल, जया पालीवाल, ममता तिवारी, चंद्रा पंत, सुमन साह, मुन्नी जोशी, हेमा साह, आदिति खुराना,राधिका साह, तारा जोशी, तुलसी कठायत, रूपा कोहली ,तारा बोरा , दीपा रौतेला, सीमा साह, कमला रावत, शीला देवी, रजनी देवी , डॉली वर्मा, प्रगति जैन, खष्टी बिष्ट , विमला आदि मातृशक्ति की गरिमामय उपस्थिति रही।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Local

लेक सिटी वेलफ़ेयर क्लब ने किया हरेला महोत्सव का आग़ाज़,मांगलिक …

लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आज गोवर्धन हॉल में हरेला महोत्सव की शुरुआत की गई ।क्लब की महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में हरेली का बीज बोया गया कार्यक्रम की…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

सभी विद्यार्थियों को एंटी ड्रग की ई सपथ लेना अनिवार्य होगा, एं…

उत्तराखंड उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगौली ने एंटी ड्रग सेल उच्च शिक्षा की बैठक ली तथा निर्देश दिए की सभी विद्यार्थियों को एंटी ड्रग की ई सपथ लेना अनिवार्य होग…

खबर पढ़ें