by Ganesh_Kandpal
March 28, 2024, 3:56 p.m.
[
428 |
0
|
0
]
<<See All News
पर्यटन सीजन को देखते हुये नैनीताल शहर में यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने हेतु शहर में 17 स्थानों पर नो पार्किंग जोन घोषित किया
गुरूवार को नैनीताल शहर में यातायात समस्या के दृष्टिगत परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका नैनीताल एवं प्रशासन द्वारा सम्यक विचारोपरांत 17 स्थलों को पार्किंग जोन घोषित किया है। उन्होंने बताया कि हनुमान गढ़ी से तल्लीताल डॉट, डॉट चौराहा, तल्लीताल से कैलाखान मोड तक (भवाली मार्ग में), अपर एवं लोअर माल रोड, पन्त पार्क एवं पन्त पार्क से नैनादेवी मन्दिर तक (वी०आई०पी० वाहन पार्किंग को छोडकर), तल्लीताल रिक्शा स्टैण्ड से बी०डी०पाण्डे हॉस्पिटल तक (बी०डी० हॉस्पिटल के सामने एम्बूलेंस को छोडकर), घोड़ा स्टैण्ड तिराहे से मस्जिद तिराहा तक, मस्जिद तिराहा से चीनाबाबा तिराहा तक, चीनाबाबा तिराहे से बी०डी० पाण्डे हॉस्पिटल तक (घोड़ा स्टैण्ड तक), चीना बाबा तिराहा से मनुमहारानी तिराहा तक, मनुमहारानी तिराहा से प्रशासनिक अकादमी तक, मनुमहारानी तिराहे से सुखताल होते हुए बारापत्थर तक (सुखताल एवं केएमबीएन पार्किंग को छोड़कर) बारापत्थर से घोड़ा स्टैण्ड कालाढूंगी रोड तक, मालरोड इण्डिया होटल से जू-रोड में (जू तक) (नगर पालिका द्वारा अनुमन्य वाहनों को छोड़कर), बिरला रोड बैलकम होटल तिराहा से भौटिया बैण्ड होते हुए बिरला स्कूल तक, मस्जिद तिराहा से राजभवन/कलेक्ट्रेट होते हुए तल्लीताल डॉट तक समाप्त मार्ग पर और बारापत्थर से पंगोट मार्ग पर हिमालय दर्शन तक सड़क के दोनों ओर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग/विराम प्रतिषेध किया गया है।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया किया नो पार्किंग जोन में वाहन पार्किंग करने की स्थिति में वाहन स्वामियों पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर गुरुवार को पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने रुद्रपुर में एक सोलर प्लांट का शुभारंभ किया। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने प्लांट के मै…
खबर पढ़ेंऊधमसिंह नगर के गुरुद्वारे में बाइक पर आए हमलावरों ने नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। तरसेम सिंह को हमलावरों ने तीन सेकेंड में द…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.