नैनीताल की महिला पत्रकार को जान से मारने की धमकी

by admin

Aug. 21, 2023, 8:04 p.m. [ 153 | 0 | 0 ]
<<See All News



नैनीताल
आवाज़ 24 X7 इंडिया समाचार पत्र और न्यूज़ वर्ल्ड चैनल की महिला पत्रकार को पंत पार्क के समीप अज्ञात दो लोगों ने कैंची धाम स्थित आवासीय सोसायटी की खबर हटाने के लिए बोलते हुए जान से मारने  की धमकी दे डाली और फिर महिला पत्रकार को धक्का देकर नौ दो ग्यारह हो गए । महिला पत्रकार की शिकायत पर मल्लीताल पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है ।
मामले के अनुसार महिला पत्रकार कंचन वर्मा 19 अगस्त को डीएसए ग्राउंड से होते हुए पंत पार्क की ओर जाते हुए खबरों के लिए फोन से तस्वीरें खींच रही थी तभी अचानक दो युवकों ने कंचन को पीछे से धक्का दिया जिससे कंचन के हाथ से मोबाइल छूट गया अचानक एक युवक ने कंचन के पास आकर कहा कि कैंची धाम वाली खबर हटा ले वरना अभी तो नोटिस दिया है नहीं तो तुझे और तेरे बच्चे को मार डालेंगे । इतने में कंचन फोन उठाकर कुछ कर पाती वो दोनों वहाँ से भाग गए काफी मशक्कत के बाद भी उन्हे पकड़ा नहीं जा सका । जिसके बाद कंचन वर्मा के आस पास काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी और नैनीताल के कई पत्रकार कंचन वर्मा को लेकर मल्लीताल थाने पहुंचे जहां कंचन की तहरीर के आधार पर अज्ञात युवको के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 में एफआईआर दर्ज़ का ली गयी है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानिय लोगो से पूछताछ कर अज्ञात युवकों को खंगाल रही है । पुलिस को दी हुई तहरीर में कंचन वर्मा ने संदेह जताया है कि जान से मारने की धमकी दिलवाने का काम नोएडा के रहने वाले पूर्व सपा नेता का है जिसके द्वारा कैंची धाम के पास आवासीय समिति में किए गए फर्जीवाड़े को कंचन वर्मा ने एक्सपोज़ किया था ।
बीते 17 जून को कैंची धाम के पास बने एक आवासीय परिसर में समिति के सदस्यों की एक बैठक होती है जहां फ़र्जी तरीके से गुरुकृपा निवासीय कल्याण समिति से संयुक्त सचिव और अध्यक्ष को निकालने, एक ही परिसर में अवैध तरीके से गुरुदेव आवासीय कल्याण समिति को बनाने और समिति की कोषाध्यक्ष वंदना गोस्वामी के साथ मिलीभगत करके गुरुकृपा निवासीय कल्याण समिति के खाते से पैसे हड़पने के गंभीर आरोप लगाए गए थे । गुरुकृपा समिति के अध्यक्ष और सदस्यों द्वारा लगाए गए आरोपों और बयानों से संबन्धित दस्तावेजों की जांच पढ़ताल की गयी और उप निबंधक कार्यालय हल्द्वानी से दोनों समितियों के दस्तावेजों जांच करने के बाद 18 जून को विभिन्न समाचार पत्रों और वेब पोर्टल पर ख़बर को प्रकाशित कर दिया गया
ख़बर प्रकाशन के बाद राजीव चौधरी ने आवाज़ 24X7 इंडिया के संपादक सुनील मेहता और कंचन वर्मा  पर ख़बर हटाने के लिए तमाम दबाव डाले और जब ख़बर नहीं हटाई गयी तो राजीव चौधरी ने मानहानि का नोटिस भिजवा दिया, जिस पर सुनील मेहता के द्वारा जवाब दिया जा चुका है । इधर उप निबंधक हल्द्वानी ने पहले गुरुकृपा  फ़र्जी और कपटपूर्ण तरीके से खड़ी की गयी गुरुदेव आवासीय कल्याण समिति से संबन्धित कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है ।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Local

पूर्व स्वास्थ एवं सहकारिता मंत्री स्व० प्रताप भैय्या की पुण्यतिथि …

पूर्व स्वास्थ एवं सहकारिता मंत्री एव शिक्षाविद स्व० प्रताप भैय्या की पुण्यतिथि पर दिनांक 23 अगस्त को आचार्य नरेन्द्र देव शिक्षा निधि द्वारा भारतीय शहीद सैनिक विद्याल…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ द्वारा कुलपति दीवान सिंह रावत से मुल…

कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ द्वारा अध्यक्ष डॉ मोहित सनवाल के नेतृत्व में आज प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रोo दीवान सिंह रावत तथा कुलसचिव दिनेश च…

खबर पढ़ें