by Ganesh_Kandpal
Sept. 30, 2022, 7:05 p.m.
[
219 |
0
|
1
]
<<See All News
डॉ. मोनिका मटियानी का इंस्टीट्यूट ऑफ मैक्रोमोलेक्यूलर केमिस्ट्री, प्राग, चेक गणराज्य में शोध पद पर चयन हुआ है। उन्होंने प्रोफेसर राजेंद्र सिंह नैनोसाइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर, रसायन विज्ञान विभाग, डी.एस.बी. परिसर , कुमाऊं विश्वविद्यालय , नैनीताल से प्रोफेसर नन्द गोपाल साहू की देखरेख में पीएचडी की डिग्री पूरी की है। इससे पहले, उन्होंने रानीखेत से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, उसके बाद उन्होंने डी.एस.बी. परिसर , नैनीताल से इंस्पायर फेलो के रूप में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। अपनी पीएचडी के दौरान, उन्होंने कैंसर के इलाज के लिए ग्रेफीन ऑक्साइड आधारित नैनोकैरियर्स के विकास पर काम किया है। उन्होंने CSIR NET-JRF, GATE, U-SET परीक्षायें उत्तीर्ण करने के साथ-साथ कई शोध लेख और पुस्तक अध्याय प्रकाशित किए हैं, जिसके लिए उन्हें अपने शोध क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक मंचों से कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। चेक गणराज्य में, डॉ. मोनिका टिश्यू इंजीनियरिंग अनुप्रयोगों के लिए पॉलीमर आधारित कम्पोजिट के विकास पर शोध करेंगी।
डॉ मोनिका अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता श्री रघुराज सिंह मटियानी,माता श्रीमती नीलम मटियानी एवं परिवारजनों, अपने पीएचडी पर्यवेक्षक प्रोफ़ेसर नंद गोपाल साहू व श्रीमती कोहली साहू, सभी शिक्षकों, डॉ मनोज काराकोटी, सभी सीनियर्स, सहयोगियो, जूनियर्स को दिया है।
उनकी इस सफलता पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर एन.के. जोशी कुलसचिव श्री दिनेश चंद्र, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष व विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर ए.बी मेलकानी, शोध डायरेक्टर प्रोफेसर ललित तिवारी व प्रोफेसर नंद गोपाल साहू, श्रीमती कोहली साहू एवं उनके समस्त गुरुजनों ने बधाई ज्ञापित की है
आदर्श रामलीला कमेटी सूखताल द्वारा आयोजित पंचम दिवस की रामलीला में वन स्त्री मिलन, सूर्पनखा, नासिका छेदन, खर दूषण वध, रावण मारीच संवाद, सीता हरण, राम विला…
खबर पढ़ेंकेंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अगले 3 महीने तक बढ़ाए जाने को लेकर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.