आदर्श रामलीला सूखाताल तृतीय दिवस का भव्य मंचन, रामायण के प्रसंगों ने दर्शकों को भावविभोर किया

by Ganesh_Kandpal

Sept. 26, 2025, 10:34 a.m. [ 139 | 0 | 0 ]
<<See All News



आदर्श रामलीला सूखाताल तृतीय दिवस का भव्य मंचन, रामायण के प्रसंगों ने दर्शकों को भावविभोर किया

नैनीताल, २६ सितंबर
आदर्श रामलीला एवं जनकल्याण समिति सूखाताल के तत्वावधान में रामलीला के तृतीय दिवस का मंचन आज बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। शाम होते ही रामलीला मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

कार्यक्रम का शुभारंभ रामायण पाठ और मंगलाचरण से हुआ। इसके पश्चात रामायण के प्रमुख प्रसंगों कोरस, निषाद मिलन, सुमन्त विदा, गंगा पार, श्रवण कुमार नाटक तथा भावुक कर देने वाले दशरथ मरण का मंचन प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने अपनी सजीव अभिनय कला, सटीक संवाद और भावपूर्ण अभिव्यक्ति से इन प्रसंगों को जीवंत कर दिया। विशेषकर दशरथ मरण का दृश्य देखकर उपस्थित लोग भावुक हो उठे और दर्शकों की आंखें नम हो गईं।

रामलीला के इस सफल आयोजन में समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समिति के अध्यक्ष गोपालरावत रितेश साह ,महासचिव ,, उपाध्यक्ष विक्रम साह, तथा सक्रिय सहयोगियों में लता मेहरा, हेमलता पांडे, हेमा साह, मुकेश धस्माना , दया बिष्ट, सावित्री सनवाल नासिर अली, शेलेंद्र साह,विनोद कुमार, मधु साह और भयू साह शामिल रहे। सभी ने मंचन की व्यवस्थाओं से लेकर दर्शकों की सुविधाओं तक हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया।

ध्वनि, प्रकाश और रंगमंच सज्जा की भव्यता ने पूरे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर दर्शक ने इस पावन लीला का आनंद लिया और कलाकारों के शानदार प्रदर्शन की जमकर सराहना की।
रामलीला के अगले चरणों को देखने के लिए श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

28 सितंबर से कलश यात्रा के साथ शुरू होगा 69वां दुर्गा पूजा मह…

28 सितंबर से कलश यात्रा के साथ शुरू होगा 69वां दुर्गा पूजा महोत्सव, स्टार नाइट व मैराथन भी आकर्षण नैनीताल। सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा आयोजित 69वां …

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

हल्द्वानी तहसील में अनियमितताओं पर बड़ी कार्रवाई – तहसीलदार समे…

हल्द्वानी तहसील में अनियमितताओं पर बड़ी कार्रवाई – तहसीलदार समेत तीन अफसर हटा‍ए गए, कानूनगो पर निलंबन की संस्तुति नैनीताल, 24 सितंबर मुख्यमंत्री उत्तराख…

खबर पढ़ें