by Ganesh_Kandpal
Jan. 2, 2022, 5:35 p.m.
[
623 |
0
|
1
]
<<See All News
तेज रफ्तार से आ रहें कार चालक ने 10 लोगों को रौंद कर किया घायल
नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रहें कार सवार ने 10 लोगों को बुरी तरह से रौंद दिया। जिसमें सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा आनन फानन में घायलों को बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। जहाँ पर गम्भीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह दिल्ली विनोद नगर निवासी 38 वर्षीय अमित बहुगुणा अपनी कार संख्या यूपी 16 सीके 1456 से मल्लीताल की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा था तभी मल्लीताल स्थित चीना बाबा क्षेत्र में चालक ने 10 लोगों को रौंद दिया, साथ ही 6 बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसमें मुरादाबाद निवासी पर्यटक सलमा (60), रुद्रपुर आदर्श कालोनी निवासी यश (21), सात नम्बर निवासी कमला फर्त्याल (35), विजय (12), स्टाफ हाउस निवासी प्रियंका (34), सूखाताल निवासी अभिषेक(14), हाईकोर्ट कैम्पस क्षेत्र निवासी लीला (36), नैनीताल क्लब निवासी माया देवी (35), राधा कॉन्टिनेंटल निवासी कमल बिष्ट(14), को अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह घायल कर दिया। इस भयानक हादसे को देख राहगीरों व स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। जिस पर राहगीरों द्वारा आनन फानन में घायलों को उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। इस बीच चालक मौके से भाग निकला लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे मल्लीताल रॉयल होटल क्षेत्र के समीप धर दबोचा, साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पुलिस भी पहुँच गई और चालक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जहां पर चालक से पूछताछ की गई और उसकी अस्पताल में मेडिकल जांच की गई। वहीं पुलिस द्वारा चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं ।
इधर अस्पताल में तैनात डॉक्टर हिमानी पलड़िया ने बताया कि हादसे में कमल बिष्ट, सलमा व लक्की गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया साथ ही कमला, प्रियंका, लीला व माया को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल में ही भर्ती कर दिया गया हैं। वहीं अन्य चोटिलो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
वहीं कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि दिल्ली निवासी अमित बहुगुणा के खिलाफ हिट एंड रन के तहत आईपीसी की धारा 279, 337, 308, 338 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी की तैयारी की जा रहीं है साथ उसके वाहन को भी सीज कर दिया गया है।
नैनीताल। क्षेत्र में हुई इस घटना से आक्रोशित व्यापारी भाजपाइयों ने कोतवाली का घेराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस को कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा, लेकिन अस्पताल में व्यपारियो व भाजपाइयों ने दोबारा घेराव कर करते हुए न्यू ईयर को लेकर पुलिस की व्यवस्थाओं की निंदा कर पुलिस पर जमकर बरस पड़े और पुलिस की व्यवस्था पर सवाल उठाने लगें।
उत्तराखंड में छह महीने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 200 पार हो गया है। एक दिन में 259 नए संक्रमित मिले हैं। अब प्रदेश में फिर से संक्रमितों का ग्राफ बढ़ने लग…
खबर पढ़ें2017 में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम आर्य फिर से घर लौट आए हैं उन्होंने रविवार को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया ह…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.