by Ganesh_Kandpal
July 6, 2025, 10:03 p.m.
[
186 |
0
|
0
]
<<See All News
लेक सिटी क्लब ने पारंपरिक विधि से की हरेला बुवाई की शुरुआत
महिलाओं ने लोकगीतों, झोड़ा-छपेली व कुमाऊंनी परिधान में निभाई संस्कृति की विरासत
नैनीताल, 6 जुलाई।
लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल द्वारा शनिवार को मल्लीताल स्थित होटल पवेलियन में पारंपरिक विधि-विधान के साथ हरेला बुवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब की महिलाओं ने सात प्रकार के अनाजों को सुखाई हुई मिट्टी में बोकर हरेला पखवाड़े का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक गीता साह के नेतृत्व में दीप प्रज्वलन, शंख और घंटियों की ध्वनि के बीच “शगुना आखर शगुना देही” के साथ की गई। महिलाओं ने “जी रैया जागी रैया” जैसे पारंपरिक आशीर्वाद गीतों के साथ हरेले के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में पारंपरिक झोड़ा, छपेली, चांचरी और बुवाई से जुड़े गीतों की प्रस्तुतियों ने सभी को भावविभोर कर दिया। “दैणा होया”, “खोली का गणेशा वे” जैसे कुमाऊंनी गीतों पर महिलाओं ने उल्लासपूर्वक नृत्य किया। कुमाऊंनी परिधान में सजी महिलाओं ने आयोजन में रंग भर दिया।
क्लब की अध्यक्ष आभा साह ने जानकारी दी कि 19 व 20 जुलाई को शैले हाल में भव्य हरेला महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में राजस्थान, असम, पंजाब, अल्मोड़ा व देहरादून से सांस्कृतिक दल भाग लेंगे। शहर के विभिन्न महिला समूहों और विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी लोकगीत और नृत्य प्रस्तुत करेंगे।
शोभायात्रा संयोजक प्रगति जैन ने बताया कि 19 जुलाई को सुबह 11 बजे गोवर्धन हाल से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शैलेहाल तक पहुंचेगी। पारंपरिक परिधानों में महिलाएं इस यात्रा में मुख्य आकर्षण रहेंगी।
कार्यक्रम संयोजक दीपा पांडे ने सभी से आह्वान किया कि वे इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। संयोजक गीता साह ने पर्यावरण संरक्षण व सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने की अपील करते हुए सभी को हरेला व एकादशी पर्व की शुभकामनाएं दीं और अंत में सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर हेमा भट्ट, रानी साह, जीवन्ती भट्ट, कंचन जोशी, कविता त्रिपाठी, अमिता शाह, अमित शाह शेरवानी, विनीता पांडे, नीरु साह, लीला राज, रेखा त्रिवेदी, संगीता श्रीवास्तव, रेखा पंत, तनु सिंह, ज्योति ढोंडियाल, दीपिका बिनवाल, मीनाक्षी, कीर्ति, रमा तिवारी, आशा पांडे, जया वर्मा, भावना साह, वंदना जोशी, मानसी गर्ग, सरस्वती शिराला, सविता कुलोरा, दया कुवर, तनप्रीत, तुसी शाह, मधुमिता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
सनरूफ से स्टंट पर कार्रवाई नैनीताल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर की चालानी कार्यवाही नैनीताल, 6 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वा…
खबर पढ़ेंदेव शयनी एकादशी पर नैना पीक में श्री राम सेवक सभा ने किया वृहद पौधारोपण हरेला महोत्सव के तहत देवदार के 100 पौधे रोपे, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को मि…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.