by Ganesh_Kandpal
Sept. 2, 2025, 2:02 p.m.
[
386 |
0
|
0
]
<<See All News
उत्तराखंड में रेड अलर्ट, 24 घंटे तक भारी बारिश की आशंका
नैनीताल, 2 सितम्बर
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चार जिलों – चंपावत, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर – के लिए अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 2 सितम्बर सुबह 10:19 बजे से 3 सितम्बर सुबह 10:19 बजे तक प्रभावी रहेगा।
जिन क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है, उनमें हल्द्वानी, रुद्रपुर, बाजपुर, काशीपुर, लोहाघाट, रामनगर, खटीमा, डोईवाला, चकराता, मसूरी और रायवाला शामिल हैं। इन स्थानों एवं आसपास के क्षेत्रों में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, गरज के साथ छींटे, बिजली गिरने तथा कुछ स्थानों पर बहुत तीव्र से अत्यंत तीव्र वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि नदियों-नालों के किनारे रहने वाले लोग सतर्क रहें। भूस्खलन और जलभराव की स्थिति भी बन सकती है। प्रशासन ने अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
राहत और बचाव दलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, वहीं जिला प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है।
नैनीताल हाइवे पर पहाड़ दरका, चलती कार पर गिरा बोल्डर भारी बारिश से बढ़ा खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट नैनीताल, 2 सितम्बर लगातार हो रही ब…
खबर पढ़ेंनैनीताल: लापता छात्रा पंजाब से बरामद, बालिग या नाबालिग को लेकर उलझन नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र से 18 अगस्त को लापता हुई 12वीं कक्षा की छात्रा को पु…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.