नैनीताल में पहली बार ‘लिटरेचर फेस्टिवल’ का आयोजन, 25 से 27 अप्रैल तक देशभर के लेखक होंगे शामिल

by Ganesh_Kandpal

April 6, 2025, 7:30 p.m. [ 93 | 0 | 0 ]
<<See All News



नैनीताल में पहली बार ‘लिटरेचर फेस्टिवल’ का आयोजन, 25 से 27 अप्रैल तक देशभर के लेखक और कलाकार होंगे शामिल

नैनीताल, 6 अप्रैल 2025।
नैनीताल की वादियों में इस बार साहित्य, कला और संवाद की एक नई लहर बहने जा रही है। ‘नैनीताल लिटरेचर फेस्टिवल 2025’ का आयोजन 25 से 27 अप्रैल तक किया जाएगा, जिसमें देशभर के नामचीन लेखक, पत्रकार, कलाकार, फिल्मकार और विचारक भाग लेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य केवल साहित्य के क्षेत्र में संवाद को बढ़ावा देना ही नहीं, बल्कि संस्कृति, समाज और पर्यावरण जैसे विषयों पर भी सार्थक विमर्श प्रस्तुत करना है।

इस तीन दिवसीय महोत्सव का संचालन वरिष्ठ पत्रकार और इंडिया टुडे समूह के पूर्व संपादक अभिज्ञान प्रकाश के नेतृत्व में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन उत्तराखंड, विशेष रूप से नैनीताल, के लिए एक नया आयाम लेकर आएगा। “यह पर्वतों का पर्व है – विचारों, कहानियों और विचारकों का,” उन्होंने कहा।

फेस्टिवल में 50 से अधिक वक्ताओं की भागीदारी तय हो चुकी है, जिसमें लेखक, गीतकार, अभिनेता, कवि, पत्रकार, इतिहासकार और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम में यामिनी नटराजन, अनुराग कश्यप, अनिता भाभी, प्रियदर्शन, संध्या नवोदिता, आलोक पुराणिक, उर्मिलेश जैसे नामचीन चेहरे अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

कार्यक्रम की थीम है “हम क्यों लिखते हैं?”, जिसके माध्यम से युवाओं को लेखन, विचार और सृजन की प्रेरणा दी जाएगी। इसके तहत स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष सत्र, चर्चाएं और कार्यशालाएं भी रखी जाएंगी।

एपसकॉन संस्था और कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की टीम इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रही है। आयोजन से जुड़ी सोशल मीडिया गतिविधियाँ तेज़ी से चल रही हैं और एक जीवंत वेबसाइट के ज़रिए जनता को अपडेट किया जा रहा है।

फेस्टिवल के मीडिया संयोजक अमित सिंह ऐठन और आवर्ध शाह हैं। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि यह फेस्टिवल केवल साहित्य का उत्सव नहीं, बल्कि एक सामाजिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक चेतना का केंद्र होगा।

अभिज्ञान प्रकाश ने नैनीताल के लोगों से अपील की है कि वे इस अद्भुत पहल का हिस्सा बनें और इसे एक जनआंदोलन में बदलें। “एक सुंदर जगह में जब सुंदर लोग सुंदर बातों पर सोचते हैं, तो सुंदर अगला कल बनता है।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Ad Loading...
Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

स्व. एन. के. आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप का हुआ भव्य शुभारंभ

स्व. एन. के. आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप का हुआ भव्य शुभारंभ – विजेता को मिलेगा ₹1 लाख का इनाम, प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबलों की शुरुआत नैनीताल, 6 अप्…

खबर पढ़ें
Card image cap Religion

श्री राम नवमी पर श्री राम सेवक सभा द्वारा भजन संध्या और हनुमान …

श्री राम नवमी पर श्री राम सेवक सभा द्वारा भजन संध्या और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन नैनीताल। श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर श्री राम सेवक सभा द्वारा एक भव्य …

खबर पढ़ें