by Ganesh_Kandpal
Aug. 3, 2025, 6:20 p.m.
[
443 |
0
|
0
]
<<See All News
नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों को लेकर श्री राम सेवक सभा में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, समाजसेवियों को किया गया सम्मानित
नैनीताल, 3 अगस्त। ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर श्री राम सेवक सभा भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के प्रबुद्ध नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने सहभागिता की। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट मनोज साह ने की, जबकि संचालन जगदीश बावड़ी और प्रो. ललित तिवारी ने किया।
बैठक में उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन की उपाध्यक्ष विमल चौधरी और नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष को सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सभा की ओर से उन्हें मां नंदा-सुनंदा की तस्वीर और मां की पावन चुन्नी भेंट कर आभार प्रकट किया गया।
विधायक सरिता आर्य ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नंदा महोत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि उत्तराखंड की मातृशक्ति और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। उन्होंने महोत्सव की सफलता के लिए सभी को बधाई दी और कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस बार महोत्सव में प्रतिभाग कर सकते हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने बताया कि इस वर्ष सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सभी दुकानदारों को कूड़ा एकत्र करने के लिए कट्टे वितरित किए जाएंगे, जो होटल एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही, डोला यात्रा के अंत में नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी अंतिम सफाई कार्य करेगी।
यशपाल रावत ने जानकारी दी कि इस वर्ष महोत्सव में अमरूद, तेजपत्ता और चुराय के पौधे श्रद्धालुओं को वितरित किए जाएंगे, जिससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि महोत्सव स्थल की सुरक्षा हेतु CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, और प्रसाद वितरण की व्यवस्था को व्यवस्थित एवं स्वच्छ बनाया जाएगा। 28 अगस्त से 5 सितंबर तक चलने वाले सभी कार्यक्रमों में नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।
बैठक में जीत सिंह आनंद, बहादुर सिंह बिष्ट, अमरजीत सिंह, जगदीश लोहनी, दिग्विजय सिंह, शैलेन्द्र मेलकानी, मंजू बिष्ट, प्रदीप जेठी, मनमोहन सिंह, मोहित लाल साह, हरीश राणा, डॉ. मनोज बिष्ट समेत अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे।बैठक में राजेंद्र बिष्ट, केदार सिंह राठौर, खुशहाल सिंह कार्की, ललित साह, देवेंद्र लाल साह, राजेंद्र लाल साह, दिनेश भट्ट, विमल सह, धर्मेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सभा ने सभी नागरिकों से सक्रिय सहयोग की अपील करते हुए महोत्सव को आस्था, संस्कृति और स्वच्छता का आदर्श स्वरूप देने का संकल्प लिया।
नैनीताल, मौसम विभाग द्वारा 4 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी (ऑरेंज अलर्ट) जारी किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन नैनीताल जिले के सभी स्कूलों, (1 …
खबर पढ़ेंशनिवार को हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर भुजीयाघाट के समीप भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, पहाड़ी से अचानक आए पानी के तेज …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.