by Ganesh_Kandpal
Jan. 5, 2025, 9:08 p.m.
[
291 |
0
|
0
]
<<See All News
कुमाऊँ विश्वविद्यालय में अकादमिक और प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा, नवाचार और सतत् सीखने पर जोर
नैनीताल, 5 जनवरी 2025: कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आज उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, संकायाध्यक्षों, और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर अकादमिक और प्रशासनिक गतिविधियों की गहन समीक्षा की। बैठक में विश्वविद्यालय की प्रगति, चुनौतियों, और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई।
सचिव डॉ. सिन्हा का स्वागत कुलसचिव और वरिष्ठ प्राध्यापकों ने पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर किया। वर्चुअल माध्यम से जुड़े कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने डॉ. सिन्हा को विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी।
बैठक के दौरान बायोमेडिकल साइंसेज के संकायाध्यक्ष, डॉ. महेंद्र राणा ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें शोध कार्यों, नवाचार, और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत हो रहे शैक्षणिक सुधारों को रेखांकित किया गया।
डॉ. सिन्हा ने विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा और तेजी से बदलती तकनीक के साथ तालमेल बिठाने के लिए निरंतर सीखना और नवाचार को अपनाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि ज्ञान और कौशल को लगातार अद्यतन करना ही सफलता की कुंजी है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन पर विशेष जोर
डॉ. सिन्हा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्रों के समग्र विकास और विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए शासन स्तर पर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
बैठक का संचालन कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मन्द्रवाल ने किया। बैठक में डी.एस.बी. परिसर के निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्या, प्रो. अतुल जोशी, प्रो. पदम सिंह बिष्ट, प्रो. एच.सी.एस. बिष्ट, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. कुमुद उपाध्याय, प्रो. एम.एस. मावरी, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. बीना पांडे, प्रो. अमित जोशी, प्रो. आशीष तिवारी, सहायक निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. दीपक पांडे, नोडल अधिकारी समर्थ डॉ. शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।
बैठक के उपरांत, डॉ. सिन्हा ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन और डी.एस.बी. परिसर का दौरा किया और मान्यता, वित्त, प्रवेश, परीक्षा, और शोध संबंधी कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
उत्तराखंड में कुछ दिनों में गर्म मौसम के बाद, आज से बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्…
खबर पढ़ेंनैनीताल में ट्रैफिक जाम से निजात के लिए चौराहों का चौड़ीकरण तेज़ी से जारी नैनीताल: शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए प्रमुख चौराहों का चौड़…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.