by Ganesh_Kandpal
Sept. 28, 2025, 1:41 p.m.
[
77 |
0
|
0
]
<<See All News
लेक सिटी वेलफेयर क्लब 6 अक्टूबर को करेगा ड्रेस वितरण कार्यक्रम
नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 अक्टूबर को समाजसेवी स्वर्गीय चमनलाल बजाज की स्मृति में कुंदन लाल शाह ट्रस्ट नगर पालिका इंटर कॉलेज एसडीएल में ड्रेस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के लिए प्रेमा अधिकारी को संयोजक नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि लेक सिटी क्लब पिछले 15 वर्षों से नगर में ड्रेस वितरण का आयोजन करता आ रहा है और इस वर्ष 50 विद्यार्थियों को ड्रेस वितरित की जाएगी।
कार्यक्रम के प्रायोजक समाजसेवी आशीष बजाज ने बताया कि यह आयोजन उनके पूज्य पिताजी स्वर्गीय चमनलाल बजाज की स्मृति में प्रतिवर्ष किया जाता है। इस बार भी कार्यक्रम पूर्ववत भव्यता के साथ होगा और इसकी मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या होंगी।
बैठक में क्लब की सचिव सरिता त्रिपाठी, हेमा भट्ट, रानी शाह, विनीता पांडे, गीता शाह, मंजू बिष्ट, ज्योति ढोंडियाल, मीनाक्षी कीर्ति, रमा भट्ट, रमा तिवारी, दीपा पांडे, दीपिका बिनवाल, अनुराधा भट्ट, वंदना जोशी, भावना शाह, अमिता शाह, सीमा सेठ, प्रगति जैन, जया वर्मा, ज्योति वर्मा, रमा लोहनी, नीरू शाह, मधुमिता, पुष्पा कांडपाल, दिव्या शाह, तुषी साह, सविता कुलारा, दया कुंवर, मानसी गर्ग सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।
33 वर्षों से रावण बने कैलाश जोशी — श्री राम सेवक सभा की रामलीला का जीवंत मर्म अभिनय, भक्ति और मंचीय भव्यता का संगम; कैलाश के संवाद और भजनों पर दर्शकों क…
खबर पढ़ेंनैनीताल में भव्य कलश यात्रा संग दुर्गा पूजा महोत्सव का आगाज नैनीताल। सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से रविवार को नयना देवी मंदिर परिसर से निकाली गई भव्…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.