by Ganesh_Kandpal
Sept. 16, 2025, 8:40 p.m.
[
573 |
0
|
0
]
<<See All News
रानीबाग–ज्योलिकोट एनएच की जर्जर हालत पर जिलाधिकारी का सख्त रुख, ठेकेदार व अफसरों पर मुकदमे के आदेश
नैनीताल, 16 सितंबर
जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार को नैनीताल–हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के रानीबाग से ज्योलिकोट तक खराब हो चुके हिस्से को लेकर एनएच अधिकारियों को तलब कर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर सड़क का पुनः नवीनीकरण कार्य शुरू किया जाए और गुणवत्ता पर सख्ती से निगरानी रखी जाए।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस मार्ग का डामरीकरण वर्ष 2021 में हुआ था और रखरखाव की जिम्मेदारी ठेकेदार की है, जिसे नोटिस दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि मात्र तीन साल में सड़क का जर्जर होना गुणवत्ता निगरानी में गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार पर सरकारी धन की बर्बादी और लापरवाही के लिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को सड़क की समयपूर्व खराबी की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने और एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
लेक सिटी वेलफेयर क्लब की भव्य डांडिया नाइट 24 सितंबर को नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें हैप्पी …
खबर पढ़ेंटपकेश्वर महादेव क्षेत्र में भीषण आपदा: 63 साल पुराना पुल बहा, मंदिरों में मलबा घुसा देहरादून। पौराणिक श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र सोमवार को अति वृ…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.