अलग-अलग यूज़र चार्ज और व्यापारियों से दुर्व्यवहार का माँ नयना देवी व्यापार मंडल ने किया विरोध

by Ganesh_Kandpal

July 15, 2023, 6:26 p.m. [ 317 | 0 | 0 ]
<<See All News



बीते कुछ दिनों से नगर पालिका नैनीताल द्वारा सफ़ाई अभियान के अन्तर्गत साथ ही अतिक्रमण को हटाने हेतु अलग अलग मार्केट क्षेत्र में पालिका द्वारा गठित टीम द्वारा चालानी कार्यवाही करी गई है। इसके साथ ही कूड़ा उठाने और उसके निस्तारण हेतु यूजर चार्ज भी लेने की क़वायद शुरू की गई है।
इस संबंध में कुछ व्यापारियों द्वारा माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल को अवगत कराया गया है की सम्बंधित पलिका गठित टीम द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से अलग अलग यूजर चार्ज लिया जा रहा है साथ ही व्यापारियों से कुछ असभ्य या उनका निरादर करने के स्वरूप में बात करी गई है जिसका की माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल द्वारा संज्ञान लेते हुऐ कार्यकारिणी की मीटिंग आज हुई और उसके पश्चात ईओ नगर पालिका नैनीताल श्री आलोक उनियाल जी से बात कर ज्ञापन दिया साथ ही अलग अलग यूजर चार्ज को ले कर भी अपना विरोध जताया। इस सम्बंध में आगे लिखित में भी ऑब्जेक्शन और सुझाव व्यापार मंडल द्वारा अधिशासी अधिकारी जी को दिया जाएगा।

साथ ही व्यापार मंडल द्वारा यह भी कहा गया की सभ्य तरह से किसी ग़लत को सही करने में व्यापारी वर्ग उनके साथ है लेकिन उनके और उनके द्वारा गठित टीम और पालिका अधिकारियों द्वारा व्यापारियों की इज़्ज़त का ध्यान रखने की ज़िम्मेदारी भी उनकी है और उतनी ही ज़रूरी है। साथ ही यह भी आग्रह करा गया की जिम्मेदार गठित टीम द्वारा ही सम्बंधित कार्य करें जाये नाकी कोई भी पालिका कर्मचारी किसी भी समय कुछ भी व्यापारियों से आकर बोल देगा तो यह पालिका की कार्यशैली पर सवाल उठाता है और व्यापार मंडल द्वारा इस बात का बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

श्री उनियाल द्वारा माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल को आश्वासन दिया गया की वे तुरंत गठित टीम से इस बारे में बात करेंगे और टीम के लिए एक SOP (standard operating procedure) भी ज़री करेंगे साथ ही किस भी प्रकार की कार्यवाही करने समय इन सभी बातों का ध्यान रखा जाएगा
माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल की बैठक में अध्यक्ष पुनीत टंडन , सचिव शिव शंकर मजूमदार ,कोषाध्यक्ष अमरप्रीत सिंह उपाध्यक्ष ,तरुण कांडपाल और विकास जयसवाल उपस्थित रहे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

हरेला महोत्सव: लेक सिटी वेलफेयर क्लब की शोभायात्रा रही आकर्षण …

संस्कृति विभाग उत्तराखंड के सहयोग से लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में हरेला महोत्सव का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या एवम पुलिस महानिदेशक निलेश आनंद भरणे…

खबर पढ़ें
Card image cap murdar

हल्द्वानी: कार के अंदर मिली युवक की लाश

हल्द्वानी: शहर में कार के अंदर युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ह…

खबर पढ़ें