by Ganesh_Kandpal
June 27, 2025, 7:52 a.m.
[
72 |
0
|
0
]
<<See All News
लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा हरेला महोत्सव 19 व 20 जुलाई को, शोभायात्रा और प्रतिभा सम्मान समारोह होंगे मुख्य आकर्षण
नैनीताल, 27 जून।
लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें हरेला महोत्सव की तिथि तय की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि हरेला महोत्सव का आयोजन 19 व 20 जुलाई को शैले हॉल में किया जाएगा।
6 जुलाई को होटल पवेलियन में पारंपरिक रूप से हरेला बुवाई का आयोजन होगा, जिसकी संयोजक गीता शाह रहेंगी। महोत्सव की मुख्य संयोजक दीपा पांडे को बनाया गया है, जबकि अमिता शाह, विनीता पांडे, रानी शाह, ज्योति ढौंडियाल और हेमा भट्ट सह-संयोजक रहेंगी।
19 जुलाई को प्रातः 11 बजे से गोवर्धन हॉल से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें शहर के स्कूली बच्चे भाग लेंगे। इस वर्ष असम, राजस्थान और पंजाब की सांस्कृतिक टीमों के साथ-साथ उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से भी दल आमंत्रित किए जा रहे हैं। शोभायात्रा की संयोजक प्रगति जैन और सह-संयोजक कंचन जोशी होंगी।
20 जुलाई को “प्रतिभा ज्योति सम्मान समारोह” आयोजित किया जाएगा, जिसके संयोजक मीनाक्षी कीर्ति तथा सह-संयोजक प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल और रमा भट्ट होंगी।
बैठक का संचालन क्लब की सचिव सरिता त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम की तैयारियों में जीवंती भट्ट, कविता त्रिपाठी, रेखा पंत, रेखा जोशी, रमा तिवारी, डॉ. पल्लवी, नीरू शाह, तन्नू सिंह, कविता गंगोला, नीलम गुप्ता, भावना शाह, वंदना जोशी, मानसी गर्ग, मधुमिता, सीमा सेठ, जया वर्मा, संगीता श्रीवास्तव, अमिता शेरवानी, मीनू बुधलाकोटी, लीला राज, पुष्पा कांडपाल, क्षीती बिष्ट आदि सदस्य उपस्थित रहीं।
अध्यक्ष आभा शाह ने कहा कि इस वर्ष हरेला महोत्सव को और अधिक भव्यता के साथ मनाया जाएगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर लगी रोक हटी, हाईकोर्ट ने दी मंज़ूरी नैनीताल, 27 जून। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर लगी रोक को हटा …
खबर पढ़ेंबैंड-बाजे और फूलों संग निकली शिक्षिका बीना पांडे की अंतिम यात्रा नैनीताल, 27 जून। बिशप शॉ इंटर कॉलेज की पूर्व शिक्षिका और समाजसेवी बीना पांडे (76) का…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.