by Ganesh_Kandpal
Jan. 21, 2024, 4:45 p.m.
[
309 |
0
|
0
]
<<See All News
19 से 21 जनवरी तक नैनीताल में आयोजित किए गये श्री मां पाषाण देवी जी के अट्ठारहवे पाषाण देवी महोत्सव के आज तीसरे दिन कि पूजा का शुभारंभ आचार्य भगवती प्रसाद जोशी जी के द्वारा प्रातःपूजन के साथ आरम्भ हुआ। जिसमें आचार्य श्री जगदीश भट्ट, श्री घनश्याम जोशी, श्री प्रमोद जोशी, श्री अमित डालाकोटी जी द्वारा वैदिक मत्रोंचारण के साथ मन्दिर में संयुक्त रुप से उपस्थित, यजमानों , महेन्द्र बिष्ट, सुनील वर्मा, पुनित टंडन, अतुल पन्त, गिरीश साह, युगल जोशी, नवीन वर्मा, राजेश शर्मा, विनोद विक्की सपत्नी द्वारा, उपस्थित श्रृद्धालुओं के साथ अखण्ड रामायण पाठ के परायण के उपरान्त सामूहिक रूप से हवन, पूर्णाहुति, कन्या - पूजन, किया गया। कन्या पूजन के उपरान्त उपस्थित श्रृद्धालु भक्तों के द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किये गये । आचार्य श्री भगवती प्रसाद जोशी , पुजारी जगदीश भट्ट जी द्वारा इस 18वें तीन दिवसीय पाषाण देवी महोत्सव को सफल बनाने हेतु सभी आचार्यो,
कार्यकर्ताओं, श्रृद्धालुओं, नगर कि जनता का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया ।
पाषाण देवी मन्दिर के पुजारी जगदीश भट्ट जी के द्वारा भी विशेष रूप से इस महोत्सव को सफल बनाने हेतु ,पप्पू बिष्ट, अर्जुन भण्डारी, प्रमोद सुयाल, दीपक मनराल, नवीन तिवारी, रविन्द्रबिष्ट,देवांश,धीरज, पंकज, विवेक जोशी,राजेश मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह गोपाल रावत,अभय,मोनिका साह, आशा, विनीता, मंजू ,दीपा जोशी, गीता,हेमा, रौशनी, अंजलि, अतुल पन्त आदि का आभार व्यक्त किया।
महोत्सव में उपस्थित आचार्यों के द्वारा भी सभी जनता जनार्दन व विश्व के कल्याण कि कामना कि गयी। इसके बाद 2 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों कि संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया और इसी के साथ इस तीन दिवसीय पाषाण देवी मन्दिर का अट्ठारहवां महोत्सव सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
नैनीताल में नयना देवी व्यापार मंडल ने बड़ा बाज़ार और खड़ी बाजार को आकर्षक पताकाओं और बिजली की मालाओं से सजाया गया है। दिन में गिरीश कांडपाल सरस्वती रेस्टो…
खबर पढ़ेंअयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को आदर्श रामलीला कमेटी सूखाताल द्वारा सुंदरकांड व कन्याकुमारी भोज के साथ ही विशाल भंडारे का …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.