by Ganesh_Kandpal
Aug. 23, 2025, 12:40 p.m.
[
1111 |
0
|
0
]
<<See All News
ग्राफिक एरा ऑडिटोरियम में 24 अगस्त को होगा TEDxAVBIL यूथ इवेंट
नैनीताल, 23 अगस्त 2025।
आर्यमान विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग (AVBIL) के छात्रों को अपने विचारों को दुनिया के साथ साझा करने का अवसर मिलने जा रहा है। 24 अगस्त को हल्द्वानी स्थित ग्राफिक एरा ऑडिटोरियम में TEDxAVBIL यूथ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का विषय है “The Voices of Today, Echoes of Tomorrow” यानी आज की आवाज़ें, कल की गूंज।
यह आयोजन सुबह 9:20 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर छात्र “आइडियाज़ वर्थ स्प्रेडिंग” (विचार साझा करने लायक) विषय के तहत अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर युवाओं की सोच, दृष्टिकोण और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला जाएगा।
ग्राफिक एरा ऑडिटोरियम इस आयोजन का प्रायोजक भागीदार है। TEDx का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एक ऐसा मंच देना है, जहां वे अपनी सोच को समाज के साथ साझा कर सकें और सकारात्मक बदलाव की दिशा में प्रेरित कर सकें।
गौरतलब है कि TED एक अमेरिकी-कनाडाई गैर-लाभकारी संगठन है, जो “Technology, Entertainment, Design” विषयों पर आधारित विचारोत्तेजक वार्ताओं को विश्व स्तर पर साझा करता है। TEDx कार्यक्रम उसी का स्थानीय संस्करण है, जो दुनिया भर में आयोजित किए जाते हैं
12वीं इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता गोवर्धन हाल में आज से नैनीताल, 24 अगस्त। पर्वतीय संस्कृतिक समिति के तत्वावधान में 12वीं इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का…
खबर पढ़ेंनैनीताल ताइक्वांडो क्लब की चमक अल्मोड़ा में आयोजित अस्मिता ताइक्वांडो लीग 2025-26 में नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के 13 में से 8 खिलाड़ियों ने पदक जीते। सब जूनिय…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.