by Ganesh_Kandpal
Dec. 27, 2024, 7:40 p.m.
[
587 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी-नैनीताल-भवाली: नगर निकाय चुनाव 2024 नामांकन प्रक्रिया जोरों पर
नगर निकाय चुनाव 2024 के तहत हल्द्वानी, नैनीताल और भवाली में नामांकन प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री और दाखिले को लेकर उम्मीदवारों और उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
नैनीताल:
नगर पालिका परिषद नैनीताल में अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया की रिपोर्ट के अनुसार, 27 दिसंबर 2024 तक अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवारों ने 3 फॉर्म दाखिल किए हैं। सदस्य पद के लिए 48 उम्मीदवारों ने कुल 60 नामांकन पत्र भरे हैं। नगर निर्वाचन अधिकारी करुणा अग्रवाल ने बताया कि प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और सभी नामांकन पत्र निर्धारित समय पर स्वीकार किए जा रहे हैं।
भवाली:
भवाली नगर पालिका में नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत उत्साहजनक रही। शुक्रवार को कुल 47 नामांकन पत्र बिके, जिनमें 7 अध्यक्ष पद के लिए और 40 सभासद पद के लिए फॉर्म खरीदे गए। एसडीएम बी.सी. पंत ने पॉलिका बैंकट हॉल में नामांकन प्रक्रिया का नेतृत्व किया। उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी दावेदारी सुनिश्चित करने के लिए समर्थकों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष पहुंचकर फॉर्म भरे।
हल्द्वानी में मेयर पद के लिए अब तक 18 नामांकन पत्र बिके हैं, जिनमें से 1 उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया है। सभासद पद के लिए कुल 266 नामांकन पत्र बिके, जो चुनावी माहौल में भारी दिलचस्पी को दर्शाते हैं। हल्द्वानी में नामांकन प्रक्रिया को लेकर नगर निगम कार्यालय में खासी चहल-पहल देखी जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी विवरण नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिए गए हैं।
रामनगर समेत अन्य नगर पालिकाओं में भी चुनावी गतिविधियों में तेजी है। तहसील मुख्यालय रामनगर में अध्यक्ष पद हेतु 3 और सदस्य पद हेतु 5 उम्मीदवारों ने कुल 8 नाम निर्देशन पत्र लिए। हालांकि, अध्यक्ष पद के लिए अभी तक किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।
नगर निकाय चुनाव 2024 के लिए नैनीताल, भवाली और हल्द्वानी समेत पूरे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विभिन्न राजनीतिक दल और निर्दलीय उम्मीदवार अपनी-अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतर चुके हैं।
नैनीताल नगर पालिका चुनाव: भाजपा से जीवंती भट्ट और कांग्रेस ने सरस्वती खेतवाल होंगी अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नैनीताल। नगर पालिका चुनाव के लिए भाजपा ने गह…
खबर पढ़ेंऐपण/रंगोली प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जीविका अवसर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पारंपरिक कला संरक्षण का प्रयास नैनी महिला एवं बाल विकास समिति, सूखाताल द्…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.