गायत्री सुयाल ने सैनिक स्कूल वार्ड से ठोकी सभासद पद की दावेदारी, चुनावी मैदान में बढी हलचल

by Ganesh_Kandpal

Dec. 21, 2024, 9:21 p.m. [ 515 | 0 | 0 ]
<<See All News



गायत्री सुयाल (गीता) एडवोकेट ने सैनिक स्कूल वार्ड से ठोकी सभासद पद की दावेदारी, चुनावी मैदान में बढ़ी हलचल

नैनीताल। नगर पालिका परिषद के आगामी निकाय चुनावों ने सर्द मौसम में भी राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। नगर के वार्ड स्तर पर प्रत्याशियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच सैनिक स्कूल वार्ड नंबर 12 से गायत्री सुयाल (गीता) एडवोकेट ने सभासद पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर माहौल को गरमा दिया है।

गायत्री सुयाल, जो कि जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के वर्तमान सचिव एडवोकेट संजय सुयाल की पत्नी हैं, अपने वकील और सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर अनुभव को लेकर जनता के बीच मजबूत दावेदार के रूप में उभरी हैं। उन्होंने वार्ड के विकास और जनहित के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

मतदान पर पलायन और ठंड का असर
इस बार के नगर निकाय चुनाव दिसंबर के अंत में आयोजित होने की संभावना है। ठंड और बच्चों की स्कूल छुट्टियों के चलते हजारों मतदाताओं के मतदान में हिस्सा न लेने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा, हाल ही में मेट्रोपोल बस्ती और बीडी पांडे के पास हुए ध्वस्तीकरण के कारण कई परिवारों के पलायन को भी प्रमुख कारण माना जा रहा है।

पुराने बनाम नए चेहरे का मुकाबला
पालिका के विभिन्न वार्डों से दर्जनभर निवर्तमान सभासदों ने फिर से चुनाव लड़ने की घोषणा की है, लेकिन कई वार्डों में नए चेहरों की एंट्री ने मुकाबले को रोचक बना दिया है। सैनिक स्कूल वार्ड से गायत्री सुयाल का नाम नए लेकिन सशक्त चेहरों में गिना जा रहा है।

गायत्री सुयाल ने कहा कि वह अपने वार्ड के नागरिकों की समस्याओं को हल करने और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए चुनाव लड़ रही हैं। वार्ड की जनता अब यह तय करेगी कि पुरानी लीक पर चलना है या नए नेतृत्व को मौका देना है।

नतीजों पर टिकी निगाहें
यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता का भरोसा निवर्तमान सभासदों पर कायम रहता है या बदलाव की लहर नए चेहरों को मौका देती है। चुनाव के नतीजे इस दिशा में एक नई कहानी लिखने का काम करेंगे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Ad Loading...
Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

नैनीताल में प्लास्टिक प्रदूषण: 41 हॉट स्पॉट्स की पहचान, प्रतिदिन …

कुमाऊं विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेल और विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन व्याख्यान में आईपीई ग्लोबल लिमिटेड के विशेषज्ञ सौरभ म…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

आयुक्त ने जन समस्याओं का किया त्वरित निस्तारण ,, रास्ता अवरोध औ…

आयुक्त दीपक रावत ने जन समस्याओं का किया त्वरित निस्तारण शनिवार को मिनी स्टेडियम रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने जन समस्य…

खबर पढ़ें