by Ganesh_Kandpal
May 18, 2025, 6:08 p.m.
[
82 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल:
जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर रविवार को उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक ने विभागीय अधिकारियों के साथ नैनीताल नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण आगामी बरसात के दृष्टिगत नगर की सुरक्षा, सफाई और नालों की स्थिति का जायजा लेने के लिए किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने नगर के लगभग तीन से चार नालों में सफाई की स्थिति को असंतोषजनक पाया। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि बरसात से पहले सभी नालों की समुचित और समयबद्ध सफाई सुनिश्चित की जाए, जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
एसडीएम ने चार्टन लॉज क्षेत्र में निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार को लेकर लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसे बरसात से पहले हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि इस संवेदनशील क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जॉय विला कंपाउंड के पास स्थित एक चट्टान का भी उल्लेख किया, जहां से बारिश के समय पत्थर गिरने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने सिंचाई विभाग को क्षेत्र का सर्वेक्षण कर स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए।
नगर की स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) को निर्देश दिए गए कि वे नगर में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाएं।
एसडीएम खालिक ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और बरसात से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूर्ण करें, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।
लेक सिटी क्लब ने धूमधाम से मनाया 15वां वार्षिक उत्सव नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने रविवार को मल्लीताल स्थित शारदा संघ में अपना 15वां वार्षिक उत्सव बड़…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.