व्यापार मंडल मल्लीताल ने अपर सचिव शहरी विकास से मुलाकात कर दिया ज्ञापन

by Ganesh_Kandpal

April 6, 2023, 8:07 p.m. [ 211 | 0 | 1 ]
<<See All News



व्यापार मंडल मल्लीताल ने आज अध्यक्ष किसन नेगी व महामंत्री त्रिभुवन फ़र्तियाल के नेतृत्व में अपर सचिव को ज्ञापन दिया गया। अपर सचिव/ निदेशक शहरी विकास द्वारा आश्वस्त किया गया कि शासन स्तर पर न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञापन में कहा कि नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा प्रस्तावित ट्रेड टैक्स एवं पालिका द्वारा पूर्व में आवंटित व्यापारिक प्रतिष्ठानों के किराया वृद्धि के संदर्भ में मल्लीताल व्यापार मंडल द्वारा लिखित एवं मौखिक दोनों ही माध्यम से नगर पालिका नैनीताल के सम्मुख व्यापारियों की आपत्तियां दर्ज कराई गई थी। मान्यवर, अभी हाल में ज्ञात हुआ है कि उपरोक्त क्रम में पालिका प्रशासन ट्रेड टैक्स एवं किराया वृद्धि के प्रस्ताव को आगामी वित्तीय वर्ष से लागू करने जा रही है। महोदय 1926 म्यूनिसिपैलिटी एक्ट (उत्तर प्रदेश) एवं नगरपालिका बाइलॉज के अनुरूप भी किसी भी कर को आरोपित करने से पूर्व स्थानीय प्रशासन को ना केवल आपत्तियों का निस्तारण करना होता है बल्कि साथ ही प्रस्तावित कर के सापेक्ष स्थानीय निकाय द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं का भी उल्लेख करना होता है। मान्यवर पालिका द्वारा पूर्व में आवंटित दुकानों के आवंटन पत्र में प्रत्येक 5 वर्षों के पश्चात 15 से 25% तक की वृद्धि का उल्लेख है, बावजूद उसके नई व्यवस्था के अनुरूप किराए का निर्धारण करना औचित्यहिन है। यह तथ्य दीगर है कि छोटे-मझोले व्यापारियों को वर्तमान परिदृश्य में व्यापार को संचालित करने में तमाम प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
कहा गया कि मल्लीताल व्यापार मंडल द्वारा समय-समय पर विभिन्न मंचों पर फड़ -कारोबारियों के संदर्भ में केवल मौखिक व लिखित तौर भी अपनी आपत्तियां दर्ज करवाती रही है, लेकिन खेद का विषय है कि आतिथि तक फड़ कारोबारियों की समस्या के स्थाई समाधान हेतु पालिका प्रशासन द्वारा ठोस कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। वैण्डर जोन निर्धारण के संदर्भ में भी कई वर्षों से मैराथन बैठक कर मात्र औपचारिकता निभाई जा रही है। फड़ो के संचालन के लिए पूर्व में माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा समय निर्धारित किया गया था, किंतु माननीय उच्च न्यायालय के उस आदेश को भी खुली तौर पर चुनौती दी जा रही है। बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग मूकदर्शक की भूमिका में अधिक नजर आते हैं।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Politics

नैनीताल भाजपा ने बोट हाउस क्लब में मनाया स्थापना दिवस

भारतीय जनता पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा नगर मंडल नैनीताल द्वारा बोट हाउस क्लब में ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया। मोह…

खबर पढ़ें
Card image cap Mythology

नैनीताल: हनुमान जन्मोत्सव के अवसर में उमड़ा जन सैलाब,जय श्री र…

नैनीताल में आज हनुमान जन्मोत्सव के भंडारे में अभूतपूर्व जन सैलाब उमड़ पड़ा। मल्लीताल के चाट पार्क में हुए भंडारे में पर्यटक समेत 6000 से अधिक स्थानीय लोगों ने…

खबर पढ़ें