by Ganesh_Kandpal
Sept. 7, 2024, 5:42 p.m.
[
534 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल, 7 सितंबर 2024: नैनीताल के प्रसिद्ध माँ नैना देवी मंदिर में आगामी व्रत एवं धार्मिक पर्वों की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। आचार्य श्री बसंत बल्लभ पांडे जी के सहयोग से तैयार किए गए इस कार्यक्रम में आने वाले महत्वपूर्ण व्रत और त्योहारों की जानकारी दी गई है, जिससे भक्तगण अपने धार्मिक अनुष्ठान और व्रत की तैयारियां समय से कर सकें।
घोषित तिथियों के अनुसार:
- **अष्टमी** व्रत: बुधवार, 11 सितंबर 2024
- **एकादशी** व्रत: शनिवार, 14 सितंबर 2024
- **पूर्णिमा**: मंगलवार, 17 सितंबर 2024
- **संकान्ति**: सोमवार, 16 सितंबर 2024
- **महालय (श्राद्ध)** का प्रारंभ: बुधवार, 18 सितंबर 2024
माँ नैना देवी मंदिर में हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न पर्वों पर उपस्थित होते हैं। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इन तिथियों के अनुसार अपनी तैयारियां करें और व्रत-त्योहारों में सम्मिलित होकर माँ नैना देवी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
**मंदिर के पुजारी आचार्य श्री बसंत बल्लभ पांडे जी** ने बताया कि ये व्रत एवं पर्व सनातन धर्म में विशेष महत्व रखते हैं और इस दौरान पूजा, हवन एवं धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।
श्रद्धालुजन इन पर्वों के दौरान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के माध्यम से अपने परिवार और समाज के कल्याण की प्रार्थना करेंगे
गणेश चंद्र कांडपाल : नैनीताल नंदा देवी उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र की प्रमुख देवी मानी जाती हैं, जिनकी पूजा हिमालय क्षेत्र में आदिकाल से होती आ …
खबर पढ़ें*हल्द्वानी, 07 सितम्बर 2024* – हल्द्वानी में जिला उद्योग केंद्र के सभागार में एक महत्वपूर्ण क्रेता-विक्रेता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.