by Ganesh_Kandpal
April 8, 2025, 6:27 p.m.
[
397 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल: पर्यटन सीजन से पहले टैक्सी और रेंटल वाहनों के संचालन के लिए एसओपी जारी, दो चरणों में होगा सत्यापन
संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक, वाहन चालकों को नो पार्किंग पर खड़ी गाड़ियों को लेकर चेतावनी
नैनीताल, 08 अप्रैल 2025।
पर्यटन नगरी नैनीताल में आगामी पर्यटन सीजन, वीकेंड, त्योहारों और सार्वजनिक अवकाश के दौरान यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा टैक्सी, मैक्सी, दोपहिया और चौपहिया किराये के वाहनों के संचालन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की गई है।
इसी क्रम में मंगलवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला सभागार, नैनीताल में टैक्सी यूनियन और वाहन स्वामियों/चालकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि सभी परमिटधारी वाहनों का सत्यापन और फिटनेस परीक्षण दो चरणों में किया जाएगा।
सत्यापन कार्यक्रम की प्रमुख तिथियां इस प्रकार हैं –
• पहला चरण (3 जुलाई 2017 से पहले के परमिट):
• दोपहिया वाहन: 9 से 11 अप्रैल 2025
• चौपहिया वाहन: 15 से 19 अप्रैल 2025
• दूसरा चरण (3 जुलाई 2017 के बाद के परमिट):
• दोपहिया वाहन: 21 से 23 अप्रैल 2025
• चौपहिया वाहन: 24 से 29 अप्रैल 2025
संयुक्त मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि सभी वाहन स्वामी निर्धारित तिथियों पर अपने दस्तावेजों और वाहनों सहित उपस्थित हों। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि नगर में नो पार्किंग जोन, गलियों या सड़कों के किनारे अवैध रूप से वाहन खड़ा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आवश्यकतानुसार चालान से लेकर परमिट रद्द करने तक की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
प्रशासन ने धर्मशाला और मस्जिद के पास पार्किंग स्थल निर्धारित किए हैं, जहां वाहन पार्क करने की अनुमति है।
बैठक में एआरटीओ हल्द्वानी विनोद गुंज्याल, ईओ नगर पालिका परिषद नैनीताल विनोद सिंह जीना, सीओ नैनीताल प्रमोद कुमार साह, थाना अध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन ने सभी वाहन चालकों, यूनियनों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि नगर की व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करें।
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के माता जिया रानी महिला अध्ययन केंद्र में ‘जनजातीय सांस्कृतिक विरासत एवं स्वदेशी प्रथाएं’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय स…
खबर पढ़ेंसेम मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर 9 दिवसीय देवी जागरण का भव्य समापन कैंची धाम से 8 किमी दूर हरतपा सेम मंदिर में हुआ आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.