by Ganesh_Kandpal
July 7, 2025, 8:19 p.m.
[
420 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल में 28 अगस्त से नंदा देवी महोत्सव, वोकल फॉर लोकल थीम पर होगा आयोजन
नैनीताल, 7 जुलाई
इस वर्ष प्रसिद्ध नंदा देवी महोत्सव 28 अगस्त से 5 सितम्बर तक भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। मेले को “वोकल फॉर लोकल” की थीम पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय लोक संस्कृति, कुमाऊंनी व्यंजन, हस्तशिल्प, हथकरघा एवं पारंपरिक उत्पादों को प्रमुखता दी जाएगी।
राज्यभर से लोक कलाकार होंगे आमंत्रित
उत्तराखंड की लोक कला और संस्कृति की झलक दिखाने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से लोक कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। मेला स्थल पर सभी स्टॉल एकरूपता में लगाए जाएंगे और बेहतर स्टॉल को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसके लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चयन समिति बनाई जाएगी।
सुरक्षा और व्यवस्थाएं रहेंगी पुख्ता
महोत्सव के दौरान मेला स्थल व डोला मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम नैनीताल और धारी को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया जाएगा, जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे।
कलक्ट्रेट में आयोजन को लेकर हुई समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राम सेवक सभा के पदाधिकारियों ने मेले की रूपरेखा व प्रस्ताव प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने कहा कि महोत्सव को धार्मिक गरिमा और सांस्कृतिक भव्यता के साथ संपन्न किया जाए।
नगर की सुंदरता और सफाई पर विशेष जोर
• नगर पालिका को सजावट, स्ट्रीट लाइट मरम्मत व झूलते तारों को हटाने के निर्देश।
• ग्राम्य निर्माण विभाग को मेला स्थल का समतलीकरण करने को कहा गया।
• विद्युत विभाग को अव्यवस्थित तार हटाने और अनुमति के बिना लगाए गए तारों को हटाने के निर्देश।
• व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन व पालिका को विद्युत मालाओं से नगर सजाने को कहा गया।
• परिवहन विभाग को शोभा यात्रा के दिन हल्द्वानी, भवाली और नैनीताल मार्गों पर शटल सेवा चलाने के निर्देश।
स्वास्थ्य, सुरक्षा और जनसुविधाएं होंगी सुदृढ़
• डीएसए मैदान के पास चिकित्सा परामर्श शिविर लगेगा।
• फायर ब्रिगेड व विद्युत विभाग की टीमें रहेंगी तैनात।
• ई-टॉयलेट, पेयजल व्यवस्था और साफ-सफाई के विशेष प्रबंध होंगे।
• पुलिस विभाग को मेला अवधि में सत्यापन और चेकिंग तेज करने के निर्देश।
हस्तशिल्प और पहाड़ी उत्पादों को मिलेगा मंच
महोत्सव में उत्तराखंड के हथकरघा, हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिससे स्थानीय शिल्पकारों को प्रोत्साहन मिलेगा।
बैठक में ये रहे शामिल
पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, एडीएम विवेक राय, एसडीएम नवाजिस खलिक व केएन गोस्वामी, आरटीओ गुरदेव सिंह, ईओ रोहताश शर्मा, राम सेवक सभा, व्यापार मंडल व होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे
पर्यटकों की कार से स्कूटी टकराई, विवाद में मारपीट – पुलिस ने किया चालानी कार्रवाई नैनीताल, 7 जुलाई मल्लीताल रिक्शा स्टैंड में सोमवार शाम एक मामूली वा…
खबर पढ़ेंसनरूफ से स्टंट पर कार्रवाई नैनीताल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर की चालानी कार्यवाही नैनीताल, 6 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वा…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.