नैनीझील में कूड़ा फेकनें पर ५ हज़ार जुर्माना लगेगा,सफ़ाई पर कोर्ट ने की ख़ुशी ज़ाहिर

by Ganesh_Kandpal

May 4, 2023, 8 a.m. [ 222 | 0 | 0 ]
<<See All News



नैनीताल नैनी झील में बारिश के दौरान जा रही गंदगी पर हाईकोर्ट द्वारा लिये गए स्वतः संज्ञान सम्बन्धी याचिका की सुनवाई के दौरान बुधवार को उप जिलाधिकारी राहुल शाह, नगर पालिका के इओ आलोक उनियाल व कोतवाल धर्मवीर सोलंकी कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने दो दिन के भीतर झील में की गई सफाई का ब्यौरा दिया साथ ही झील व झील के आसपास सफाई दुरस्त रखने की योजना कोर्ट में पेश की।

नगर पालिका व प्रशासन द्वारा की गई सफाई व भावी प्लान पर न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ ने संतोष व्यक्त करते हुए नगरपालिका के प्रयासों की सराहना कीन्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा ने कहा कि आगे भी हर सप्ताह झील की सफाई करने की व्यवस्था की जाय। हर रविवार को 11 बजे से 1 बजे तक सभी नाव चालकों के साथ झील की सफाई की जाय और इसका निरीक्षण भी किया जाय। झील की सफाई के लिए और सतर्कता बरती जाय। झील में में जो भी व्यक्ति खाद्य सामग्री लेकर जाता है या मछलियों को खिलाता है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय। कोर्ट ने वोट स्टैंड के आसपास पुलिस कर्मी तैनात करने को कहा जो झील में गन्दगी करने वालों पर नजर रखेंगे न्यायमूर्ति ने कहा कि वे स्वयं भी झील के निरीक्षण में जाएंगे
आज ईओ नगर पालिका व प्रशासन द्वारा कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर कहा गया कि उन्होंने कोर्ट के आदेश पर शीघ्र ही झील की सफाई कर ली है और हर सप्ताह इसी तरह सफाई की जाएगी। अगर कोई व्यक्ति झील में खाद्य सामग्री ले जाता है या मछलियों को खिलाता है उस पर 5000 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा
मामले के अनुसार यहां हो रही बरसात के दौरान झील में चारों तरफ खाली बोतलों, कूड़े और थैलियों का अम्बार लग गया थाये कूड़ा सीधे या नैनीताल के कैचमेंट के 62 नालों के माध्यम से झील तक पहुँच रहा है। जिसकी वजह से झील पूरी तरह दूषित हो गयी थी । प्रशासन द्वारा इसकी देखरेख तक नही की जा रही थी। झील में कूड़े का अंबार देखकर न्यायमूर्ति ने सरोवर नगरी की स्वच्छता के लिए की जा रही व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए स्वतः संज्ञान लिया था। कोर्ट ने नैनीताल के एस.डी.एम. राहुल साह, नगर पालिका के ई. ओ. आलोक उनियाल और कोतवाल धर्मवीर सोलंकी को कोर्ट में तलब किया था।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

आदि कैलाश यात्रा शुरू,प्रथम दल में हैं १९ यात्री शामिल

कुमाऊं द्वार टीआरसी काठगोदाम से प्रबन्ध निदेशक कुमाऊं मण्डल विकास निगम विनीत तोमर एवं महाप्रबन्धक एपी बाजपेयी ने आदि कैलाश यात्रा के प्रथम दल के 19 यात्रियों …

खबर पढ़ें
Card image cap murdar

काशीपुर में पूर्व पार्षद की फावड़े से मारकर हत्या

काशीपुर। काशीपुर में सरे शाम पूर्व पार्षद की फावड़े से मारकर हत्या करने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वही बेरहमी के साथ हत्या के बाद हत्यारे ने पुलिस के समक्ष …

खबर पढ़ें