by Ganesh_Kandpal
June 24, 2025, 6:41 p.m.
[
420 |
0
|
0
]
<<See All News
पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था चरमराई, स्थानीय लोग बेहाल
नैनीताल से भवाली तक सफर बना मुश्किल, टैक्सी चालकों की मनमानी और बसों की कमी ने बढ़ाई परेशानी
नैनीताल, 24 जून।
उत्तराखंड की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल में इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पर्यटन सीजन अपने चरम पर पहुंच चुका है, लेकिन इसके साथ ही क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराती नजर आ रही है। स्थानीय लोगों से लेकर रोज़ाना यात्रा करने वाले नौकरीपेशा और विद्यार्थियों तक सभी परेशान हैं।
नैनीताल से भवाली तक नहीं मिल रही है गाड़ियाँ
स्थानीय लोगों का कहना है कि नैनीताल से भवाली के लिए रोज की तरह सफर करना इन दिनों बेहद कठिन हो गया है। छोटे वाहनों और टैक्सियों की संख्या पर्याप्त नहीं है, और जो उपलब्ध हैं, वे पर्यटकों को प्राथमिकता दे रही हैं। टैक्सी चालक स्थानीय यात्रियों को बैठाने से साफ इनकार कर देते हैं या फिर मनमाना किराया मांगते हैं। कई बार तो यात्रियों को घंटों इंतज़ार करना पड़ता है।
शटल मार्ग पर भी सवारी नहीं बैठा रहे टैक्सी चालक
शटल मार्ग पर भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक शटल सेवा में 50 रुपये का किराया तय किया गया है, लेकिन इसके बावजूद टैक्सी चालक स्थानीय यात्रियों को सवारी के तौर पर नहीं ले जा रहे हैं। इससे रोजाना आने-जाने वाले छात्रों, कर्मचारियों और दुकानदारों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
कैंचीधाम तक पहुंचना बना चुनौती
भवाली से कैंचीधाम जाने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए भी यात्रा करना मुश्किल होता जा रहा है। एक तरफ गर्मी और उमस, दूसरी ओर घंटों इंतजार के बाद भी अगर सवारी न मिले तो लोगों की परेशानियां बढ़ना स्वाभाविक है।
नैनीताल से हल्द्वानी के लिए ₹300 से ₹400 तक वसूली
दूसरी ओर, नैनीताल से हल्द्वानी तक जाने के लिए टैक्सी चालक ₹300 से ₹400 तक किराया मांग रहे हैं। कुछ चालक पर्यटकों से तो इससे भी ज्यादा राशि वसूल रहे हैं। यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब रोडवेज की बसें पर्याप्त संख्या में उपलब्ध न हों।
रोडवेज बसों की भारी कमी
स्थानीय लोगों के अनुसार रोडवेज की बसें न के बराबर चल रही हैं। जिन कुछ बसों का संचालन हो रहा है, वे पहले से ही पर्यटकों से भर जाती हैं और स्थानीय यात्रियों को चढ़ने का मौका तक नहीं मिलता। भवाली और उसके आसपास के इलाकों से रोज़ाना नैनीताल आने-जाने वाले लोगों को बसों में जगह नहीं मिलने से भारी असुविधा हो रही है।
प्रशासन से समाधान की मांग
स्थानीय लोगों और दैनिक यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि वर्तमान पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए विशेष रोडवेज बसों की व्यवस्था की जाए, साथ ही टैक्सी चालकों की मनमानी पर सख्ती से रोक लगाई जाए। स्थानीय परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करना अब समय की मांग बन चुका है।
उपराष्ट्रपति के हल्द्वानी दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट, कुमाऊं रेंज में सुरक्षा को लेकर हाई लेवल ब्रीफिंग 1100 से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात, त्रुटिरहित सुरक्…
खबर पढ़ेंनैनीताल: मॉल रोड पर पर्यटक पर हमले के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार नैनीताल, 24 जून। मॉल रोड स्थित ग्रैंड होटल के समीप रविवार देर शाम एक पर्यटक पर हुए …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.