by Ganesh_Kandpal
May 8, 2025, 9:33 p.m.
[
377 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल में अवैध निर्माणों पर जिला विकास प्राधिकरण की सख्ती, 25 भवन स्वामियों को नोटिस, 38 भवनों का सत्यापन
नैनीताल। नगर में अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसते हुए जिला विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को नैनीताल और भवाली क्षेत्र में सर्वेक्षण और सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 38 भवनों का भौतिक सत्यापन किया, जिनमें से किसी भी भवन स्वामी ने मान्य नक्शा स्वीकृत नहीं कराया था।
प्राधिकरण के सचिव विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि 100 वर्गगज से कम क्षेत्रफल के रजिस्ट्री बैनामों वाले भूखंडों की जांच की जा रही है। अभियान के तहत पूर्व में चिन्हित 25 अवैध भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें 10 रुकूट कंपाउंड क्षेत्र के और 15 अन्य स्थानों के भवन शामिल हैं।
नोटिस में सभी भवन स्वामियों को जोन 2 और वन क्षेत्र के अंतर्गत निर्माण संबंधी नियमों के उल्लंघन पर सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित कर उपस्थित होने को कहा गया है। सचिव शुक्ल ने स्पष्ट किया कि यदि भवन स्वामी समय पर अपना पक्ष नहीं रखते हैं, तो निर्माण ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
एनयूजे-आई रामनगर में डॉ. जफर सैफी नगराध्यक्ष, चन्द्रशेखर जोशी महासचिव मनोनीत पत्रकारों व संगठन हित में कार्य करने का लिया संकल्प, बधाइयों का लगा तांता न…
खबर पढ़ेंकैंची धाम में व्यवस्थाओं का डीएम वंदना ने लिया जायजा, 15 मई तक कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश नैनीताल। पर्यटन सीजन और कैंची धाम मेले को देखते हुए जिलाध…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.