by Ganesh_Kandpal
Oct. 8, 2025, 5:41 p.m.
[
72 |
0
|
0
]
<<See All News
महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम — नैनीताल हॉकी एकेडमी की अखिल भारतीय 5 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए 10 रोमांचक मुकाबले
नैनीताल। नैनीताल हॉकी एकेडमी द्वारा आयोजित एवं आदित्य बिड़ला सेंचुरी पेपर लालकुआं तथा द नैनीताल बैंक द्वारा प्रायोजित अखिल भारतीय 5 ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को रोमांचक मुकाबलों की श्रृंखला देखने को मिली। कुल 10 लीग मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
पहले मुकाबले में देहरादून ने अंबेडकर नगर को 3–1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
दूसरे मैच में हरिद्वार ने गया (बिहार) को 3–2 से पराजित किया।
तीसरे मैच में हल्द्वानी ने गोरखपुर को 2–0 से मात दी।
चौथे मुकाबले में नैनीताल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बनारस को 8–0 से हराया।
पांचवें मैच में यूपी पुलिस (लखनऊ) ने कोलकाता को 5–1 से पराजित किया।
छठे मुकाबले में भिलाई ने चंद्रपुर (महाराष्ट्र) को 4–0 से शिकस्त दी।
सातवां मुकाबला देहरादून और यूपी पुलिस के बीच 1–1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
आठवां मैच हरिद्वार और भिलाई के बीच खेला गया जो 2–2 से ड्रा रहा।
नौंवे मुकाबले में कोलकाता ने अंबेडकर नगर को 3–2 से हराया।
दसवें और दिन के अंतिम मुकाबले में गया (बिहार) ने चंद्रपुर को 1–0 से हराकर जीत दर्ज की।
आयोजक सचिव कैलाश बोरा ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे से क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि सेमीफाइनल मुकाबले अपराह्न 1 बजे से शुरू होंगे।
अंपायर के रूप में मंजुल सनवाल, डॉ. मनोज बिष्ट, देवेंद्र बोरा, प्रियंका बिष्ट एवं ममता भट्ट ने जिम्मेदारी निभाई।
तकनीकी सलाहकार संजय गुप्ता, दीपक साह, गिरीश भट्ट, राजेश साह रहे।
कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक हरीश सिंह राणा ने किया।
इस अवसर पर नैनीताल हॉकी एकेडमी के अध्यक्ष मुकेश जोशी (मंटू), राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, प्रदीप जेठी, विमल चौधरी, भुवन बिष्ट, मोहित लाल साह, आनंद बिष्ट, पूर्व महासचिव डीएसए अजय साह सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, टीम प्रबंधक एवं प्रशिक्षक मौजूद रहे।
पोलियो रविवार पर जनपद में 76 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई गई पोलियो ड्रॉप्स विधायक सरिता आर्या ने किया अभियान का शुभारंभ, सीएमओ डॉ. एच.सी. पंत ने किया…
खबर पढ़ेंनैनीताल में शुरू हुई अखिल भारतीय 5 ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, भिलाई ने दर्ज की जीत नैनीताल। नैनीताल हॉकी एकेडमी द्वार…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.