by Ganesh_Kandpal
April 11, 2025, 8:15 p.m.
[
313 |
0
|
0
]
<<See All News
कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में आज एक विशेष आयोजन के दौरान भीमताल निवासी प्रेरणा पांडे को चार प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रेरणा ने वर्ष 2024 में एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय स्तर पर टॉप किया था।
प्रेरणा को यह सम्मान परिसर के कार्यवाहक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ललित तिवारी द्वारा डीएसडब्ल्यू कार्यालय में आयोजित एक औपचारिक समारोह में प्रदान किया गया। वर्तमान में प्रेरणा पांडे आईआईएम जम्मू से एमबीए कर रही हैं। विगत वर्ष दीक्षांत समारोह में अवकाश न मिलने के कारण वह इसमें उपस्थित नहीं हो सकी थीं।
प्रेरणा को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता और बहुआयामी योगदान के लिए सीताराम जिंदल गोल्ड मेडल, कोठारी एकता शिक्षा श्री पुरस्कार, वाइस चांसलर गोल्ड मेडल, और सी.एन. राव फाउंडेशन इंसेंटिव गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. संजय पंत, डॉ. गगन होती, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. निधि वर्मा तथा डॉ. विजय कुमार सहित कई शिक्षकों ने प्रेरणा को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सम्मान समारोह में प्रेरणा के पिता डॉ. नवीन पांडे, साथ ही विशाल, गौरव एवं आनंद कुमार भी उपस्थित रहे। प्रेरणा की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गर्वित किया है, बल्कि विश्वविद्यालय का नाम भी रोशन किया है।
उत्तराखंड में बदला-बदला रहेगा मौसम का मिजाज, पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में झोंकेदार हवाओं के आसार उत्तराखंड। आगामी तीन दिनों यानी …
खबर पढ़ेंस्मार्ट मीटर लगते ही आया 46 लाख का बिजली बिल, उपभोक्ता हैरान हल्द्वानी, उत्तराखंड — नगर निगम के वार्ड संख्या 43, अरावली वाटिका छड़ायल निवासी हंसा दत्त जोशी …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.