विधायक सरिता आर्य बलियानाला पर विवादित बयान देकर मुसीबत में

by Ganesh_Kandpal

Nov. 11, 2022, 6:40 p.m. [ 511 | 0 | 1 ]
<<See All News



नैनीताल। 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने सार्वजनिक मंच पर नैनीताल के अति संवेदनशील क्षेत्र बलियानाला पर विवादित बयान देकर अपने लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। अब बलियानाला प्रभावित क्षेत्र संघर्ष समिति द्वारा उन्हें चुनौती दी गयी है साथ ही अपने बयान की प्रमाणिकता साबित करने को कहा है। बलियानाला प्रभावित क्षेत्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष डीएन भट्ट ने पत्र लिखकर कहा कि नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने बलिया नाले के परिपेक्ष्य में अपने सम्बोधन में सार्वजनिक रूप से यह कहा कि बलिया नाले में स्थानीय लोगों ने ठेकेदारी कर खूब पैसा कमाया, अब ये लोग बलियानाले की शिकायत कर रहे हैं तब ये लोग कहाँ थे? डीएन भट्ट ने विधायक नैनीताल को चुनौती देते हुए कहा कि बलियानाला प्रभावित क्षेत्र संघर्ष समिति 1985 से स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर बनिया नाले के निर्माण, रख रखाव निर्माण कार्य में हो रही धाँधली एवं खराब गुणवत्ता एवं प्रभावित लोगों के पुर्नवास के लिए संघर्षरत है। और विधायक द्वारा स्थानीय निवासियों पर लगाए गए मिथ्या एवं मनगढ़त आरोपों से संघर्ष समिति एवं उससे जुड़े स्थानीय लोगों में अत्यन्त रोष है।
डीएन भट्ट ने ये भी कहा कि क्षेत्र की संघर्षशील जनता की ओर से विधायक को चुनौती है कि वो अपने द्वारा दिए गए बयान के अनुसार प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर उन स्थानीय लोगों के नाम सार्वजनिक करें जिन्होंने बलियानाला प्रोजेक्ट में ठेकेदारी कर बहुत पैसा कमाया। अभी तक बलिया नाला में सुरक्षात्मक कार्यों के लिए 50 करोड़ के आस पास धनराशि व्यय हो चुकी है, लेकिन परिणाम दिन प्रतिदिन सालदर साल और अधिक खराब होते जा रहे हैं, जिसका दंश एक बड़ी आबादी झेल रही है। डीएन भट्ट ने ये भी कहा कि विधायक के कथनानुसार उन स्थानीय निवासियों का नाम सार्वजनिक नहीं किया जाता है तो यह समझा जाएगा कि बलियानाले में जो करोडो रु का भ्रष्टाचार हुआ है उसमें जो लिप्त लोग हैं आप उन्हें बचाने में लगी हुई हैं। डीएन भट्ट ने लिखित पत्र के अलावा ये भी कहा बलियानाला ट्रीटमेंट के लिए उत्तराखंड का केवल एक ही ठेकेदार शामिल था शब्बीर अहमद एंड कंपनी पिथौरागढ़ का बाकी दो उत्तराखंड के नही थे,और सरिता आर्य विधायक कहती है कि स्थानीय ठेकेदारों ने नोट कमाएं?डीएन भट्ट ने कहा कि सरिता आर्य को चलेंज है कि एक नाम बता दे, जिसने स्थानीय स्तर पर ठेकेदारी की हो। उन्होंने ये भी कहा कि बलियानाला के ही लोगो पर आक्षेप लगा रही है जो गलत है,सरिता आर्या को चुनौती है कि प्रेस कांफ्रेंस बुलवाकर नाम सार्वजनिक करें अन्यथा ये समझा जाएगा कि सरिता आर्य खुद उस भ्रष्टाचार में लिप्त है।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

फिर से आया भूकंप,लोगों में दहशत घरों से बाहर निकले लोग

शनिवार रात आठ बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। कंपन से घबराए लोग अपने अपने घरों और ऑफिसों से बाहर खुले जगह पर एकत्रित हो गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के …

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

पत्रकार कंचन वर्मा को सम्मानित करेगा लेक सिटी क्लब

लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अद्यक्ष रानी साह ओर सचिव दीपिका बिनवाल ने बताया कि क्लब द्वारा 13 नवंबर को लेक सिटी पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है ज…

खबर पढ़ें