रूसी बाईपास पर ड्रेनेज सुधार कार्यों का किया निरीक्षण, ई-वाहन शटल सेवा शुरू करने के निर्देश

by Ganesh_Kandpal

Aug. 4, 2025, 6:29 p.m. [ 285 | 0 | 0 ]
<<See All News



नैनीताल, 4 अगस्त
सोमवार को जिलाधिकारी वंदना ने रूसी बाईपास क्षेत्र में भूस्खलन की समस्या के समाधान हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे ड्रेनेज सुधार कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सड़क किनारे बनाए जा रहे कलवर्ट व नालियों की गुणवत्ता और फिनिशिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी समय-समय पर निरीक्षण करें ताकि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कार्यों की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के साथ ही ठेकेदार की भी जवाबदेही तय की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क किनारे पार्किंग व्यवस्था के लिए शेड और रोड साइड फर्नीचर विकसित करने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी वंदना ने जिला पंचायत को निर्देशित किया कि रूसी बाईपास से नैनीताल तक ई-कार्ट/ई-वाहन शटल सेवा शुरू करने के लिए शीघ्र टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। यह सेवा परिवहन विभाग के सहयोग से चलाई जाएगी और इससे होने वाली आय का उपयोग रूसी बाईपास क्षेत्र में पार्किंग सुविधा के रखरखाव में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह नई व्यवस्था वर्तमान में संचालित मैक्स शटल सेवा के साथ-साथ यात्रियों को एक बेहतर वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराएगी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तल्लीताल डाट क्षेत्र में चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्यों का भी जायजा लिया और अधिशासी अभियंता को शेष कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये कार्य स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं और इनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नैनीताल नवाज़िश खलीक, अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी महेश बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते 5 तारीक को नैनीताल जिले के स…

भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते 5 अगस्त को नैनीताल जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित नैनीताल, 4 अगस्त भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वा…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

चार्टन लॉज मार्ग की जर्जर सड़क और सीवर समस्या को लेकर विधायक को …

चार्टन लॉज मार्ग की जर्जर सड़क और सीवर समस्या को लेकर विधायक को सौंपा गया ज्ञापन नैनीताल, 4 अगस्त। मोहनको चौराहे से मुख्य डाकघर होते हुए चार्टन लॉज को जान…

खबर पढ़ें