by Ganesh_Kandpal
Oct. 12, 2024, 9:37 p.m.
[
641 |
0
|
0
]
<<See All News
मां दुर्गा की जयकारों से गूंजा नैनीताल
दुर्गा महोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा
नैनीताल। सर्ब जनिन दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा आयोजित 68वें दुर्गा महोत्सव ने आस्था और उल्लास का माहौल पैदा किया। महोत्सव के अंतिम दिन, भव्य शोभायात्रा ने पूरे शहर को मां दुर्गा की जयकारों से गुंजायमान कर दिया।
सुबह मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद आयोजित शोभायात्रा में स्कूली बच्चों और भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साह से भाग लिया। नयना देवी मंदिर में महादशमी की पूजा-अर्चना के बाद कमेटी से जुड़ी महिलाओं ने पारंपरिक सिंदूर खेला का आयोजन किया, जो बंगाली संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
दोपहर में मां दुर्गा की भक्ति से सराबोर यह शोभायात्रा मल्लीताल से शुरू होकर माल रोड होते हुए तल्लीताल तक निकाली गई। कुमाऊनी वाद्ययंत्रों और बैंड-बाजों की धुनों पर थिरकते श्रद्धालु भक्ति में भावविभोर नजर आए। बच्चों द्वारा देवी के नौ स्वरूपों और अन्य देवताओं की वेशभूषा में प्रस्तुतियां देने से शोभायात्रा का आकर्षण और भी बढ़ गया।
देर शाम ठंडी सड़क क्षेत्र में नैनी झील में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया गया। इस विसर्जन के साथ ही पांच दिनी दुर्गा महोत्सव का समापन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव से भाग लेकर पर्व की भव्यता को और बढ़ाया।
भवाली-कैंची क्षेत्र में जाम से निजात के लिए कैंची बाईपास परियोजना पर चर्चा 13 अक्टूबर 2024 को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने सेनिटोरियम से रातीघाट और …
खबर पढ़ेंनैनीताल में मां नंदा-सुनंदा पर अभद्र टिप्पणी का विरोध, दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग नैनीताल। सोशल मीडिया पर मां नंदा-सुनंदा के प्रति असम्मानजनक ट…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.