by Ganesh_Kandpal
Aug. 5, 2025, 2:19 p.m.
[
220 |
0
|
0
]
<<See All News
गौलापार में 10 वर्षीय मासूम की हत्या, खेत के पास कट्टे में मिला शव, क्षेत्र में दहशत का माहौल
हल्द्वानी, 5 अगस्त
गौलापार क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया। खेत के पास एक कट्टे में 10 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान एक मजदूर के बेटे के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बच्चा सोमवार दोपहर से लापता था।
मंगलवार सुबह खेत में काम कर रहे मजदूरों को एक कट्टे से तेज दुर्गंध महसूस हुई। शक होने पर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची काठगोदाम थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला गला घोंटकर हत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। मासूम की हत्या से परिजन गहरे सदमे में हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है। वहीं, पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।
पुलिस ने हत्यारे की तलाश तेज कर दी है। क्षेत्र के संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी जल्द गिरफ्त में होगा।
उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही उत्तरकाशी, 5 अगस्त। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बड़ा हादसा हो गया, जब गंगोत्री धाम और मुखवा गां…
खबर पढ़ेंसड़क किनारे खड़ी पिकअप पर गिरा बोल्डर, वाहन पलटने से बड़ा हादसा टला हनुमानगढ़ी के पास हुआ हादसा, गाड़ी में कोई नहीं था सवार नैनीताल। लगातार हो रही बारि…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.