by Ganesh_Kandpal
July 25, 2025, 7:40 p.m.
[
215 |
0
|
0
]
<<See All News
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने दी वीर शहीद मेजर राजेश अधिकारी को श्रद्धांजलि
देशभक्ति गीतों और श्रद्धासुमन के साथ वीर सपूत को किया गया नमन, 15 वर्षों से निभा रहे परंपरा
नैनीताल, 25 जुलाई 2025
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल द्वारा नगर के वीर शहीद मेजर राजेश सिंह अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक भावभीना कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मेजर राजेश अधिकारी की प्रतिमा स्थल पर किया गया, जहां क्लब की सदस्यों और नगर के गणमान्य जनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया।
कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की सदस्यों द्वारा देशभक्ति गीतों के सामूहिक गायन से हुई, जिसमें ‘मेरे वतन के लोगों’, ‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा’ और ‘सारे जहाँ से अच्छा’ जैसे गीत शामिल थे। इन गीतों की सुमधुर प्रस्तुति ने वातावरण को देशप्रेम और भावुकता से भर दिया। देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों की स्मृति में यह क्षण बेहद मार्मिक रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने मेजर राजेश अधिकारी के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि,
“मेजर राजेश अधिकारी की शहादत भारत माता के लिए सर्वोच्च बलिदान है। कारगिल युद्ध में उनकी वीरता और साहस ने हमें गर्व करने का अवसर दिया। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं गया, भारत ने दुश्मनों को करारा जवाब देकर कारगिल की चोटियों पर फिर से तिरंगा लहराया।”
उन्होंने नई पीढ़ी को ऐसे वीरों के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की और कहा कि शहीदों के बलिदान को स्मरण करना हम सभी का राष्ट्रीय कर्तव्य है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि –
“लेक सिटी वेलफेयर क्लब बीते 15 वर्षों से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जो कि अपने आप में एक सराहनीय परंपरा है। यह आयोजन युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम, वीरता और देश के प्रति समर्पण की भावना जगाने का सशक्त माध्यम है।”
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष आभा शाह सहित क्लब की सक्रिय सदस्य कविता त्रिपाठी, गीता शाह, विनीता पांडे, हेमा भट्ट, रानी शाह, कंचन जोशी, अमिता शाह, मीनू बुधला कोठी, रमा भट्ट, मधुमिता, संगीता श्रीवास्तव, दीपिका बिनवाल और तुसी शाह मौजूद रहीं। सभी ने बारी-बारी से मेजर राजेश की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे आयोजन को अनुशासित और भावनात्मक रूप से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
इस आयोजन के माध्यम से नगरवासियों को कारगिल विजय की गाथा और शहीदों के त्याग की याद दिलाई गई। कार्यक्रम न केवल श्रद्धांजलि का अवसर बना, बल्कि यह राष्ट्रभक्ति और सामाजिक चेतना का प्रतीक भी रहा। आयोजकों ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।
(रिपोर्ट – गणेश चंद्र काण्डपाल , नैनीताल)
चार घंटे धरने के चलते मल्लीताल कोतवाली का माहौल रहा गर्म, सीओ के आश्वासन पर माने पार्षद 29 जुलाई तक कार्रवाई की मांग, आरोपित कॉन्स्टेबल की तबीयत बिगड़ी, फिर…
खबर पढ़ेंबाजपुर में पंचायत चुनाव को लेकर आईजी और आयुक्त ने किया मतदान स्थलों का निरीक्षण मतदाताओं से निर्भीक होकर वोट डालने की अपील, कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती के…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.