by Ganesh_Kandpal
April 10, 2025, 3:45 p.m.
[
144 |
0
|
0
]
<<See All News
कुमाऊं विवि में विदेश नीति पर संवाद
थॉमसन रीवर यूनिवर्सिटी के प्रो. रॉबर्ट जे. हैनलोन ने “अमेरिका प्रथम” नीति और कनाडा-दक्षिण एशिया संबंधों पर रखे विचार
कुमाऊं विश्वविद्यालय में अमेरिका-कनाडा-दक्षिण एशिया संबंधों पर ऑनलाइन व्याख्यान
प्रो. रॉबर्ट जे. हैनलोन ने “अमेरिका प्रथम” नीति के प्रभावों पर डाला प्रकाश
नैनीताल, 10 अप्रैल। कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के राजनीति विज्ञान विभाग एवं विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान “अमेरिका प्रथम और कनाडा-दक्षिण एशिया संबंधों पर इसके प्रभाव” विषय पर केंद्रित था, जिसमें थॉमसन रीवर यूनिवर्सिटी, कनाडा के प्रोफेसर तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर डॉ. रॉबर्ट जे. हैनलोन ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का आयोजन कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत के संरक्षण में हुआ। व्याख्यान का संचालन विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने किया, जिन्होंने प्रो. हैनलोन का स्वागत भी किया। विभागाध्यक्ष एवं आयोजन सचिव प्रो. कल्पना एस. अग्रहरि ने वक्ता का परिचय देते हुए उनके अकादमिक योगदानों को रेखांकित किया।
प्रो. हैनलोन ने अपने विचारोत्तेजक व्याख्यान में बताया कि कैसे भू-रणनीतिक स्थितियाँ, अमेरिका के साथ कनाडा के ऐतिहासिक संबंध, घरेलू राजनीति, लोकतांत्रिक बाध्यताएँ तथा प्रवासी समुदाय कनाडा की विदेश नीति विशेषकर दक्षिण एशिया के संदर्भ में प्रभावित करते हैं। उन्होंने सैद्धांतिक, ऐतिहासिक और समसामयिक दृष्टिकोणों से विषय का गहराई से विश्लेषण किया।
व्याख्यान के उपरांत प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिभागियों ने प्रो. हैनलोन से कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे। कार्यक्रम में डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रो. गीता तिवारी, डॉ. किरण तिवारी, डॉ. हरदेश शर्मा, डॉ. भूमिका प्रसाद, डॉ. रुचि मित्तल, डॉ. मोहित रौतेला, डॉ. पंकज सिंह सहित आयोजन समिति के सदस्य, शोधार्थी व छात्र-छात्राएं कुल लगभग 100 प्रतिभागी उपस्थित रहे
सतबूंगा में कासा ड्रीम होटल के खिलाफ ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन हरीश पनेरू के नेतृत्व में उठी FIR और होटल सील करने की माँग रामगढ़ (नैनीताल), 10 अप्रैल 2…
खबर पढ़ेंप्राचीन कालू सिद्ध मंदिर के नए भवन का निर्माण कार्य एक माह में पूरा होगा हल्द्वानी, 10 अप्रैल 2025: प्राचीन कालू सिद्ध मंदिर के नए भवन का निर्माण कार्य तेजी …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.