माणा में भारी हिमस्खलन, 55 मजदूर फंसे, 33 सुरक्षित निकाले गए

by Ganesh_Kandpal

March 1, 2025, 7:03 a.m. [ 100 | 0 | 0 ]
<<See All News



माणा में भारी हिमस्खलन, 55 मजदूर फंसे, 33 सुरक्षित निकाले गए

हादसा सुबह 6:30 बजे, 22 मजदूरों की तलाश जारी

उत्तराखंड के माणा गांव के पास कुबेर पर्वत से हुए भारी हिमस्खलन में मजदूरों के कैंप (कंटेनर) के ऊपर बर्फ गिरने से 55 मजदूर और ऑपरेटर फंस गए। हादसा शुक्रवार सुबह 6:30 बजे हुआ।

रेस्क्यू ऑपरेशन: अब तक 33 मजदूर सुरक्षित

सेना और आईटीबीपी की टीमों ने शाम 5 बजे तक 33 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया, जबकि 22 मजदूर अभी भी लापता हैं। लेकिन तेज बर्फबारी और आठ फीट तक बर्फ जमने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। अब शनिवार सुबह मौसम साफ होने पर फिर से अभियान शुरू किया जाएगा।

रेस्क्यू टीमों की तैनाती

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि गढ़वाल स्काउट, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें ज्योतिर्मठ से रवाना हो गई हैं। लेकिन लामबगड़ से आगे एक फीट तक बर्फ होने के कारण वाहन नहीं जा पा रहे, जिससे टीमें पैदल ही पहुंच रही हैं और बर्फ हटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

हाईवे चौड़ीकरण कार्य में लगे थे मजदूर

माणा गांव से माणा पास तक हाईवे के सुधारीकरण और चौड़ीकरण का कार्य पिछले दो वर्षों से चल रहा है। यह कार्य बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) द्वारा एक प्राइवेट फर्म को सौंपा गया है, जिसे 3 अक्टूबर 2027 तक पूरा किया जाना है। मजदूर इसी परियोजना के तहत काम कर रहे थे।

कंटेनर में रह रहे थे मजदूर

भारी बर्फबारी के कारण मजदूर दो दिनों से कंटेनर में ही ठहरे हुए थे। हिमस्खलन के तुरंत बाद आईटीबीपी और सेना के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू कर दिया।

तेज बर्फबारी के चलते रेस्क्यू रोका गया

चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि भीषण बर्फबारी के कारण आईटीबीपी ने फिलहाल रेस्क्यू रोक दिया है। जवान माणा गांव स्थित कैंप में लौट गए हैं। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया।

शनिवार सुबह फिर शुरू होगा बचाव अभियान

अब सभी की निगाहें शनिवार सुबह मौसम सामान्य होने पर फिर से शुरू होने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन पर टिकी हैं।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Ad Loading...
Search
Explore News by Type
Card image cap Local

नैनीताल: रेस्टोरेंट पर बासी बिरयानी परोसने का आरोप, खाद्य विभ…

नैनीताल: रेस्टोरेंट पर बासी बिरयानी परोसने का आरोप, खाद्य विभाग ने लिए सैंपल नैनीताल। मल्लीताल के गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट पर लगातार दूसरी बा…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

विज्ञान दिवस पर नैनीताल के विज्ञान शिक्षक सम्मानित, विज्ञान शिक्ष…

विज्ञान दिवस पर नैनीताल के विज्ञान शिक्षक सम्मानित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) भीमताल द्वारा रमन विज्ञान सप्ताह का समापन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (28…

खबर पढ़ें