नैनीताल: दिल्ली के पर्यटक ने स्कूटी समेत खाई में गिरने का रचा नाटक, रेस्क्यू टीम दो दिन तक छकाया

by Ganesh_Kandpal

July 1, 2025, 8:28 p.m. [ 286 | 0 | 0 ]
<<See All News



नैनीताल: दिल्ली के पर्यटक ने स्कूटी समेत खाई में गिरने का रचा नाटक, पुलिस व रेस्क्यू टीम दो दिन तक छली गई

नैनीताल, 1 जुलाई।
दिल्ली से नैनीताल घूमने आया एक पर्यटक स्कूटी समेत खाई में गिरने का नाटक कर पुलिस और रेस्क्यू टीम को दो दिन तक छकाता रहा। सोमवार शाम से शुरू हुआ रेस्क्यू अभियान मंगलवार दोपहर उस वक्त रोका गया जब युवक के सकुशल दिल्ली स्थित घर पहुंचने की सूचना मिली।

जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 3:30 बजे मल्लीताल कोतवाली को सूचना मिली कि दिल्ली निवासी एक व्यक्ति नैनीताल में लापता हो गया है, जिसकी आखिरी लोकेशन किलबरी के आगे की पाई गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ व पुलिस टीम को पंगोट रोड पर करीब एक किलोमीटर आगे 100 मीटर गहरी खाई में स्कूटी (संख्या UK04-TB-3886) की जलती लाइट दिखाई दी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ।

रेस्क्यू टीम को 250 फीट के दायरे में युवक का लैपटॉप बैग और मोबाइल तो मिला, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। जंगल में रात के अंधेरे और जंगली जानवरों की मौजूदगी के चलते तलाशी रोक दी गई।

मंगलवार सुबह ऑपरेशन दोबारा शुरू हुआ। एसपी क्राइम एंड ट्रैफिक जगदीश चंद्र, कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर मौजूद रहे। इसी बीच युवक के परिजन भी दिल्ली से घटनास्थल पर पहुंच गए। लेकिन तभी उनके पास दिल्ली से सूचना मिली कि युवक घर पहुंच चुका है।

लापता व्यक्ति की पहचान दिल्ली निवासी 40 वर्षीय अंकित धीमन के रूप में हुई, जो हल्द्वानी में साइट देखने के बाद नैनीताल घूमने आया था। मल्लीताल एसबीआई के पास से उसने स्कूटी किराए पर ली थी। पूरे घटनाक्रम के दौरान उसने अपनी पत्नी से भी कई बार ट्रिप की जानकारी साझा की थी।

पुलिस ने युवक की इस रहस्यमय हरकत को गंभीरता से लिया है और परिजनों को पूछताछ के लिए मल्लीताल कोतवाली बुलाया गया है।

इस दौरान रेस्क्यू अभियान में मनोज रावत, महेंद्र भंडारी, सुरेंद्र कुमार, सतीश पांडे, चंदन रौतेला, रविंद्र कुमार, दीपक बिष्ट और शाहिद आदि शामिल रहे।

अब पुलिस इस पूरे प्रकरण की सघन जांच में जुटी है कि आखिर युवक ने ऐसा नाटक क्यों रचा।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

कांवड़ यात्रा के दौरान खाद्य कारोबारियों के लिए सख्त नियम, प्रति…

कांवड़ यात्रा के दौरान खाद्य कारोबारियों के लिए सख्त नियम, बिना लाइसेंस व्यापार पर लगेगा दो लाख तक जुर्माना देहरादून, 1 जुलाई। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

देवखड़ी नाले में अचानक बाढ़ की स्थिति का सफल प्रबंधन, 6 लोगों क…

नैनीताल में आपदा से निपटने की मुस्तैदी का परिचय, मॉक ड्रिल में दिखाई प्रशासन की तैयारी देवखड़ी नाले में अचानक बाढ़ की स्थिति का सफल प्रबंधन, 6 लोगों को सुर…

खबर पढ़ें