मोहर्रम की 10 तारीख पर निकाला भव्य ताजियों का जुलूस

by Ganesh_Kandpal

July 17, 2024, 7:47 p.m. [ 75 | 0 | 0 ]
<<See All News



आज मोहर्रम की 10 तारीख को जामिय असुरा के अवसर पर एक भव्य ताजियों का जुलूस निकाला गया, जिसने मल्लीताल क्षेत्र को अपनी धार्मिकता और श्रद्धा से भर दिया। जुलूस में पहले मल्लीताल के ताजिए लाए गए, जिसके बाद जलुसे हुसैनी ने पूरे जोश और जुनून के साथ अपनी शुरुआत की।
यह जुलूस 2:00 बजे रॉयल होटल से प्रारंभ हुआ और देर रात कर्बला में संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में ढोल ताशा और अखाड़े शामिल हुए, जिनमें प्रतिभागियों ने अपनी कला और निपुणता का प्रदर्शन किया। अखाड़े में लोगों ने विविध करतब दिखाए, जिससे जुलूस को और भी रोचक और जीवंत बना दिया।
इस जुलूस का आयोजन मोहर्रम कमेटी के बैनर तले किया गया था, जिसने इस पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। कमेटी के अध्यक्ष नाजिम बॉक्स के नेतृत्व में तस्लीम बॉक्स, समीर अली, आरिफ, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद अजीम, कासिफ जाफरी, शाहिद वारसी, समीर अहमद, अब्दुल हसीन, अब्दुल जमील, शान अहमद, मोहम्मद खालिद मोइन गुड्डा, शाहनवाज खान, सउद बॉक्स, अब्दुल बासित, रईस बॉक्स, मकसूद याकूब, राशिद वारसी, पूर्व सभासद नगर पालिका गजला कमाल, मुन्ना भाई आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस धार्मिक जुलूस की समाप्ति कर्बला में हुई, जहां श्रद्धालुओं ने हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया। पूरे आयोजन ने समाज को एकता और भाईचारे का संदेश दिया और धार्मिक श्रद्धा को बढ़ावा दिया। मोहर्रम की 10 तारीख पर निकाला गया यह जुलूस धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया, जिसमें भाग लेने वाले सभी लोगों ने अपने-अपने तरीके से इसे सफल बनाने में योगदान दिया।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

अवैध कब्जा और भूमि क्रय-विक्रय: सीएम धामी ने दिए SIT जांच के न…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर में अपर कोसी आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध कब्जा और भूमि क्रय-विक्रय की शिकायतों पर एसआईटी जांच के न…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

जनसुनवाई में आयुक्त दीपक रावत ने रामनगर भूमि अनुबंध विवाद का…

हल्द्वानी, 17 जुलाई 2024 आयुक्त कुमाऊं, श्री दीपक रावत को पिछली जनसुनवाई के दौरान एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें रामनगर के निवासी अब्दुल मुस्तफा ने निजी …

खबर पढ़ें