उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट, कुमाऊं रेंज में सुरक्षा को लेकर हाई लेवल ब्रीफिंग

by Ganesh_Kandpal

June 24, 2025, 6:49 p.m. [ 98 | 0 | 0 ]
<<See All News



उपराष्ट्रपति के हल्द्वानी दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट, कुमाऊं रेंज में सुरक्षा को लेकर हाई लेवल ब्रीफिंग
1100 से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात, त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

हल्द्वानी, 24 जून।
भारत सरकार के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के प्रस्तावित नैनीताल दौरे के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमान संभाल ली है। वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए आज मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा ब्रीफिंग आयोजित की गई।

इस ब्रीफिंग में कुमाऊं रेंज की आईजी रिद्धिम अग्रवाल और आईजी कानून व्यवस्था उत्तराखंड श्री नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान त्रुटिरहित और सतर्क सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट्स पर पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।

ब्रीफिंग में आईजी सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय श्री करण सिंह नगन्याल और एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने भी सुरक्षा व्यवस्था की बारीकियों पर चर्चा की। रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग, छतों की निगरानी, फ्लीट मूवमेंट और आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी जैसे मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

सतर्कता बरतें, मित्रवत व्यवहार करें — अधिकारियों को निर्देश
सभी अधिकारियों को जनता के साथ मित्रवत व्यवहार बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए। ब्रीफिंग में कहा गया कि उत्तराखंड पुलिस के प्रतिनिधि के रूप में सभी कर्मियों को अच्छा टर्नआउट और मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करनी है।

जनता को न हो असुविधा
एसएसपी नैनीताल ने कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सार्वजनिक आवागमन सुगम बना रहे, इसके लिए समयबद्ध डायवर्जन और ट्रैफिक नियंत्रण किया जाएगा। साथ ही अनधिकृत प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा।

पुलिस बल की तैनाती का विवरण
• राजपत्रित अधिकारी: 29
• निरीक्षक/उपनिरीक्षक: 289
• हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल: 776
• PAC कंपनियाँ: 05

ब्रीफिंग के दौरान एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल ने रूट प्लान और फोर्स डिप्लॉयमेंट की जानकारी दी, वहीं आईजी कानून व्यवस्था श्री भरणे ने फ्लीट रिहर्सल के बाद मिले सुझावों पर आवश्यक बदलाव करने के निर्देश दिए।

उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें श्री पंकज भट्ट, श्री अर्पण यदुवंशी, एसएसपी अल्मोड़ा श्री देवेन्द्र पींचा, एसपी बागेश्वर चन्द्रशेखर आर. घोड़के, एसपी क्राइम नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र समेत कई पुलिस अधीक्षक और राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

गौरव जोशी का BARC में वैज्ञानिक अधिकारी पद पर चयन, नैनीताल क…

गौरव जोशी का BARC में वैज्ञानिक अधिकारी पद पर चयन, नैनीताल का नाम रोशन GATE में ऑल इंडिया रैंक 14 प्राप्त करने वाले गौरव ने कुमाऊं विश्वविद्यालय से किया …

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था चरमराई, स्थानीय लोग बेहाल

पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था चरमराई, स्थानीय लोग बेहाल नैनीताल से भवाली तक सफर बना मुश्किल, टैक्सी चालकों की मनमानी और बसों की कमी ने बढ़ाई परेशानी …

खबर पढ़ें