by Ganesh_Kandpal
Aug. 10, 2025, 4:47 p.m.
[
525 |
0
|
0
]
<<See All News
मेहंदी क्वीन प्रतियोगिता में जाग्रति और गुनगुन वर्मा बनी क्वीन
नैनीताल – लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में शारदा संघ मल्लीताल सभागार में मेहंदी क्वीन 2025 प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें जूनियर और सीनियर वर्ग मिलाकर 227 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 13 वर्ष तक की बालिकाओं को 1 घंटे और 13 वर्ष से ऊपर की प्रतिभागियों को डेढ़ घंटे का समय दिया गया। निर्णायक राखी अग्रवाल, पायल और स्नेहा अग्रवाल ने बारीकी, सफाई और डिजाइन के आधार पर मूल्यांकन किया।
जूनियर वर्ग में जाग्रति बालिका विधया मंदिर और सीनियर वर्ग में गुनगुन वर्मा सनवाल स्कूल ने मेहंदी क्वीन का खिताब जीता। दोनों विजेताओं को अमेरिकन डायमंड ताज, सम्मान पट्टिका, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और ₹500 का गिफ्ट हैंपर प्रदान किया गया। जूनियर वर्ग में कामाक्षी द्वितीय और अंजमि तृतीय रहीं, जबकि सीनियर वर्ग में नेहा धामी द्वितीय और रोजाम बि तृतीय स्थान पर रहीं। दोनों वर्गों में 6–6 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम. एस. अधिकारी ने मेहंदी को भारतीय संस्कृति में धार्मिक और फैशन जगत दोनों में महत्वपूर्ण बताते हुए सभी धर्मों में इसकी लोकप्रियता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून के प्रोफेसर गगन बंसल को पर्यावरण एवं वृक्षारोपण में योगदान के लिए लायंस पर्यावरण सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष आभा साह, सचिव कविता त्रिपाठी, संयोजिका रमा तिवारी सहित कई सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा। संचालन डॉ. प्रमोद अग्रवाल और श्रीमती दीपा पांडे ने किया।
एल बी एस ने ट्राइबेकर में हराया लेक्स इंटरनेशनल, सेमीफाइनल में पहुंची नैनीताल। सी आर एस टी ओल्ड बॉइज एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा दी नैनीताल बैंक लिमिटे…
खबर पढ़ेंधराली आपदा पर कूटा-यूटा का शोक, सतत विकास व पर्यावरण संरक्षण की उठी मांग उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में बादल फटने, भारी वर्षा और भूस्खलन से हुई भीषण…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.