by Ganesh_Kandpal
July 12, 2025, 8:28 a.m.
[
695 |
0
|
0
]
<<See All News
मानदेय नहीं मिलने पर बिफरीं महिलाएं, पालिका कार्यालय पहुंचकर जताया रोष
नैनीताल, 11 जुलाई।
लेक ब्रिज चुंगी और पार्किंग शुल्क वसूली में कार्यरत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने तीन माह से मानदेय नहीं मिलने पर शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं ने पालिकाध्यक्ष से मुलाकात कर स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक मानदेय नहीं मिलेगा, वे कार्य नहीं करेंगी।
महिलाओं ने बताया कि वे अप्रैल से लगातार काम कर रही हैं, यहां तक कि बारिश में भी ड्यूटी निभा रही हैं, लेकिन अब तक मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति पर गंभीर असर पड़ा है। महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो वे काम छोड़ने के साथ ही न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगी।
पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल के समक्ष जब महिलाओं ने अपनी समस्या रखी, तो उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को आगामी बोर्ड बैठक में उठाया जाएगा और इसका समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पालिका के पास वर्तमान में वेतन के लिए बजट नहीं है, और जिन्हें महिलाओं की नियुक्ति का दायित्व सौंपा गया था, उन्हें ही वेतन देना चाहिए।
महिलाओं का आरोप है कि उन्हें हटाने के लिए साजिश रची जा रही है और उन पर बेबुनियाद चोरी के आरोप लगाए जा रहे हैं।
नैनीताल के लिए राहत बनी मिनी बस सेवा, पर्यटकों और स्थानीयों को मिला सस्ता व सुविधाजनक परिवहन, भवाली डिपो से भी शुरू हुई सेवा नैनीताल, पर्यटन सीजन मे…
खबर पढ़ेंढाई करोड़ की लागत से बना सीएमओ कार्यालय एक साल में ही बेहाल बरसात में टपकने लगी छत, निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल नैनीताल, 11 जुलाई। स्वास्थ्य विभाग की …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.