by Ganesh_Kandpal
Feb. 7, 2025, 4:26 p.m.
[
591 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
नैनीताल। नगर पालिका नैनीताल के नव-निर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों का शुक्रवार को डीएसए मैदान स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल वरुणा अग्रवाल ने नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल को शपथ दिलाई, जबकि पालिकाध्यक्ष ने नवनिर्वाचित 14 सभासदों को शपथ ग्रहण करवाई।
इस दौरान नगर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह में होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश साह, पूर्व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, पद्मश्री अनूप साह, वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह, राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, ई. डी. सी. एस. खेतवाल, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नदीम मून, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, पूर्व पालिका चेयरमैन संजय कुमार संजू, डीएसए महासचिव अनिल गाड़िया सहित अन्य विशिष्टजन शामिल हुए।
ये हैं नवनिर्वाचित सभासद
वार्ड नंबर 1 (स्टाफ हाउस) से रमेश प्रसाद (निर्दलीय), वार्ड नंबर 2 (शेर का डांडा) से अंकित चंद्रा (निर्दलीय), वार्ड नंबर 3 (राजभवन) से काजल आर्या (निर्दलीय), वार्ड नंबर 4 (हरिनगर) से शीतल धीरज कटियार (निर्दलीय), वार्ड नंबर 5 (स्नोव्यू) से जितेंद्र कुमार पांडे (निर्दलीय), वार्ड नंबर 6 (नारायण नगर) से भाजपा प्रत्याशी भगवत सिंह रावत, वार्ड नंबर 7 (सूखाताल) से भाजपा प्रत्याशी गजाला कमाल, वार्ड नंबर 8 (अयारपाटा) से भाजपा प्रत्याशी मनोज साह जगाती, , वार्ड नंबर 10 (नैनीताल क्लब) से सपना बिष्ट, वार्ड नंबर 11 (श्रीकृष्णापुर) से सुरेंद्र कुमार उर्फ बाबूलाल (निर्दलीय), वार्ड नंबर 12 (सैनिक स्कूल) से ललिता दफौटी उर्फ लता (निर्दलीय), वार्ड नंबर 13 (आवागढ़) से राकेश पवार (निर्दलीय), वार्ड नंबर 14 (मल्लीताल बाजार) से मुकेश जोशी मंटू (निर्दलीय), और वार्ड नंबर 15 (तल्लीताल बाजार) से गीता उप्रेती (निर्दलीय) चुनाव जीतकर आए हैं।
वार्ड नंबर 9 से नवनिर्वाचित सभासद पूरन बिष्ट पारिवारिक धार्मिक आयोजन के कारण शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके। उनका शपथ ग्रहण बाद में किया जाएगा।
हल्द्वानी को मिलेगा नई दिशा, नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों ने ली शपथ हल्द्वानी। शुक्रवार को रामलीला ग्राउंड, हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों के भव्य…
खबर पढ़ेंएनयूजे-इंडिया नैनीताल इकाई ने शोक सभा का आयोजन नैनीताल। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे)-इंडिया नैनीताल इकाई द्वारा रविवार को पंत पार्क में एक शोक …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.