प्रधानमंत्री मोदी आज पिथौरागढ़ में, जागेश्वर धाम में करेंगे पूजा अर्चना

by Ganesh_Kandpal

Oct. 12, 2023, 6:08 a.m. [ 342 | 0 | 0 ]
<<See All News



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड का दौरा करेंगे और वहां दर्शन-पूजन तथा कुछ अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा 4,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मोदी 12 अक्तूबर को सुबह करीब साढ़े आठ बजे पिथौरागढ़ जिले के ज्योलिंगकांग पहुंचेंगे, जहां वह पार्वती कुंड में पूजा और दर्शन करेंगे और वहां पवित्र आदि कैलास की पूजा करेंगे

प्रधानमंत्री सुबह पिथौरागढ़ जिले के जोलिंगकांग पहुंचेंगे। वहां शिव मंदिर में पूजा कर आदि कैलाश का दर्शन करेंगे। गुंजी गांव में स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे। उनका सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के कर्मियों के साथ भी बातचीत का कार्यक्रम है। दोपहर में प्रधानमंत्री अल्मोड़ा के जागेश्वर जिला पहुंचेंगे, जहां वे जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह फिर पिथौरागढ़ जाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

जागेश्वर धाम में लगभग 224 मंदिर शामिल हैं। वहां से प्रधानमंत्री दोपहर करीब 230 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, जहां वह ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल जैसे क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया जाना है, उनमें ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित 76 ग्रामीण सड़कें और 25 पुल, नौ जिलों में बीडीओ कार्यालयों के 15 भवन, केंद्रीय सड़क निधि के तहत निर्मित तीन सड़कें, अल्मोड़ा पेटशाल-पनुवानौला- दन्या (एनएच 309बी) और टनकपुर- चल्थी (एनएच 125) पर दो सड़कों का उन्नयन, पेयजल की तीन परियोजनाएं, 132 केवी पिथौरागढ़- लोहाघाट (चम्पावत) पावर ट्रांसमिशन लाइन, उत्तराखंड में 39 M और देहरादून में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) की इमारत विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित उत्तराखंड आपदा रिकवरी परियोजना इनके अलावा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस दौरे में शिलान्यास की जाने वाली योजनाओं में 21,398 पॉली हाउस के निर्माण की योजना, सेब के सघन बगीचों की खेती के लिए एक योजना, एनएच सड़क उन्नयन के लिए पांच परियोजनाएं, राज्य में आपदा प्रबंधन की तैयारियों और मजबूती के लिए पुलों का निर्माण, देहरादून में राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का उन्नयन, .. नैनीताल स्थित बलियानाला में भूस्खलन की रोकथाम के लिए कदम और आग, स्वास्थ्य और वन से संबंधित अन्य बुनियादी ढांचे में सुधार, राज्य भर के 20 मॉडल डिग्री कॉलेजों में छात्रावास और कंप्यूटर लैब का विकास, अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में 100 बिस्तरों वाला उप जिला अस्पताल, चम्पावत में 50 बिस्तरों वाला अस्पताल ब्लॉक, हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम, नैनीताल में एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड, रुद्रपुर में वेलोड्रोम स्टेडियम, जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा), हाटकालिका (पिथौरागढ़) और नैना देवी (नैनीताल) मंदिरों सहित मंदिरों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना, हल्द्वानी में पेयजल की व्यवस्था के लिए परियोजनाएं और ऊधमसिंह नगर के सितारगंज में 33/11 केवी उपकेंद्र का निर्माण का कार्य शामिल है।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

रोटरी क्लब ने किया बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन , १…

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब नैनीताल ने बोट हाउस क्लब में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया ।इस अवसर पर 16 जरूरतमंद छात्रा…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

कोर्ट ने सरकार से पूछा की राज्य में निकायचुनाव की प्रक्रिया शुर…

नैनीतालहाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि राज्य में अभी तक निकाय चुनावों की प्रक्रिया क्यों नहीं शुरू की गई हैजबकि निकायों का कार्यकाल दो दिसंबर को समाप्त हो र…

खबर पढ़ें