by Ganesh_Kandpal
Dec. 6, 2020, 9:27 p.m.
[
641 |
0
|
2
]
<<See All News
गणेश कांडपाल, नैनीताल
आज दिनांक 6 दिसंबर को मतदान व्यापार मंडल चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें एक मत से कई निर्णय लिए गए। घर से व्यापार करने वाले अगर चुनाव के लिए पंजीकरण कराना चाहते हैं तो उनका जीएसटी पंजीकरण अनिवार्य होगा। पुराने सभी पंजीकरण मान्य होंगे लेकिन उनको ₹100 देकर नवीनीकरण करवाना होगा। चुनाव समिति ने तय किया है कि 12 दिसंबर को रात 8:00 बजे तक पंजीकरण होगा। 13 दिसंबर को आपत्ती पंजीकरण व 14 दिसंबर को मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
15 दिसंबर को मतदाता व्यापारी पंजीकरण की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। 16 व 17 दिसंबर को 12:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक नामांकन होगा। 18 दिसंबर को नाम वापसी एवं नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 दिसंबर रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी व देर रात को ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। आज की बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी श्री अमित शाह, अमित गुप्ता, रवेल आनंद, पप्पन जोशी ,विपिन कांडपाल , नितिन जाटव, गुरुविंदर सिंह, बहादुर सिंह बिष्ट एवं सैयद नदीम मून उपस्थित थे।
उत्तराखंड राज्य में मंगलवार को कोरोना के 632 नए संक्रमित पाए गए हैं। वहीं आज भी इससे कम 436 संक्रमित को अस्पतालों से छूटी मिली।आज कुल 12 लोगों की इस संक्…
खबर पढ़ेंगणेश कांडपाल हल्द्वानी हल्द्वानी -काठगोदाम रोड में केएफसी( kfc)के पास एक प्रतिष्ठान में भीषण आग लग गई।देखते ही…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.