by Ganesh_Kandpal
Sept. 17, 2024, 8:14 p.m.
[
237 |
0
|
0
]
<<See All News
### नैनी महिला जागृति संस्था की लोक कला आधारित नृत्य प्रतियोगिता का भव्य समापन
नैनी महिला जागृति संस्था द्वारा आयोजित और नैनीताल बैंक द्वारा प्रायोजित **लोक कला आधारित समूह नृत्य प्रतियोगिता** का समापन समारोह आज राम सेवक सभा, मल्लीताल में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दूसरे दिन केनफील्ड छात्रावास डीएसबी ने लोक देवता पूजा, बीएसएसवी सैनिक ने कुमाऊनी लोक नृत्य और केपी छात्रावास ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह की अध्यक्षता मंजू रौतेला ने की, जबकि मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या और विशिष्ट अतिथि ईशा साह ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
- **प्रथम पुरस्कार** (5100 रुपए) निशांत स्कूल को मिला।
- **द्वितीय पुरस्कार** (2100 रुपए) सेंट जॉन्स स्कूल ने जीता।
- **तृतीय पुरस्कार** (1100 रुपए) सैनिक विद्यालय को प्रदान किया गया।
#### सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन
पुरस्कार वितरण के बाद, मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या और विशिष्ट अतिथि ईशा साह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में केक काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
#### लोक गायक इंदर आर्या के गीतों पर झूमे दर्शक
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायक **इंदर आर्या** ने "गुलाबी सरारा", "तेरो लहंगा", और "सावरी सावरी" जैसे लोकप्रिय गीतों से समां बांधा, जिस पर दर्शक झूमते नजर आए।
#### संचालन और उपस्थित गणमान्य
कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट और नवीन पांडे ने किया। इस दौरान मनोज साह, मनोज बिष्ट गुड्डू, विमल चौधरी, नीरज बिष्ट, अमर साह, दीपा जोशी, अमिता साह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
### हल्द्वानी की शिवानी नेगी बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, परिवार और राज्य को किया गौरवान्वित उत्तराखंड की बेटियों ने समाज के हर क्षेत्र में प्रदेश का न…
खबर पढ़ें### लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल की हैप्पी होम डांडिया नाइट की तैयारियां शुरू लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल ने अपनी वार्षिक **हैप्पी होम डांडिया नाइट*…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.